बीकानेर से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन शुरु कराने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम से मिले पूर्व मेयर
बीकानेर। पूर्व मेयर हाजी मकसूद अहमद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिलकर बीकानेर से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन शुरु कराने की मांग की है। शिष्टमंडल में मुनीर अहमद, मंजूर अली, गिरिराज खैरीवाल, रामरतन सहित अनेक मौजूद थे। हाजी मकसूद अहमद ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि कोरोनाकाल से पहले बाड़मेर-कालका ट्रेन वाया चंडीगढ़ होकर चलती थी लेकिन कोरोनाकाल के बाद से यह ट्रेन बंद हो गयी और कालका, चंडीगढ़ के लिए फिलहाल कोई ट्रेन नहीं है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में पीजीआई हॉस्पिटल चिकित्सा क्षेत्र में पूरे देश में अपनी पहचान रखती है। हॉस्पिटल हेतू राज्य से हजारों मरीज वहां जाते हैं साथ ही नर्सिंग स्टूडेंट्स व चिकित्सकों का भी आवागमन रहता है। शिक्षा हेतु विद्यार्थियों के लिए, दो स्टेट के लिए हाईकोर्ट एवं पर्यटकों के लिए यह ट्रेन काफी उपयोगी साबित हो रही थी। लेकिन पिछले काफी समय से चंडीगढ़ का रुट बंद कर दिए जाने से हजारों यात्रियों को दुविधा हो रही है। पहले बाड़मेर-कालका वाया बीकानेर और चंडीगढ़ ट्रेन हजारों यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी व फायदेमंद थी। मकसूद अहमद ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि इसी बाड़मेर-हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रेन से चंडीगढ़ रुट पुन: प्रारंभ हो अथवा कोई नई ट्रेन शुरु की जाए।