BikanerExclusivePoliticsSociety

साइट पर नहीं जाते इंजीनियर ऑफिस में बैठे भर देते हैं एमबी – भाटी

0
(0)

– भाटी ने कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी का किया घेराव

– घेराव के पश्चात् हुआ लिखित समझौता

– सेवानिवृत अधिशाषी अभियन्ता से करवाई जाएगी सड़कों की जांच

बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने शुक्रवार को कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता का जिले के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर घेराव किया। भाटी ने अभियंता से कहा कि पिछले एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बीकानेर क्षेत्र में निर्मित लगभग सभी सड़कों के निर्माण कार्य जी शिड्यूल अनुसार नहीं हुए। साथ ही 800 आरडी से राववाला 156 आरडी वाया माणकासर सड़क, 945 आरडी कोलायत लिफ्ट के सामान्तर सड़क कोलायत लिफ्ट की टेल तक, कोडमदेसर से राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 1 गजनेर चौराहे तक इंदिरा गांधी मुख्य नहर 750 आरडी से कोडमदेसर वाया भानीपुरा जयमलसर तक, राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 11 से नाल बाईपास से हाडला भाटियान वाया बच्छासर, कोलासर, अक्कासर सड़क निर्माण के अलावा बीकानेर क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों के निर्माण कार्य जी- शिड्यूल के अनुसार नहीं हुए है।

अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग व देवी सिंह भाटी के साथ हुई वार्ता उपरान्त लिखित समझोता हुआ। समझौते में अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता ने कहा कि भाटी द्वारा दिए गए मांग पत्र में वर्णित सभी सड़कों का भी सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवृत अधिशाषी अभियन्ता गुलाब सिंह द्वारा 15 दिवस में जांच करवाने की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शुक्रवार को ही मुख्यालय प्रेषित कर दिये जाएंगे। वहीं नवनिर्मित सड़कों के किनारे मलबे को हटाने व बर्म को सही करवाने की कार्यवाई मानसून से पूर्व करवाई जाएगी ताकि सड़कों पर बरसात का पानी इकट्ठा ना हो। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही सड़कों के कार्य के सूचना पट्ट हिन्दी भाषा में लिखवा कर लगाए जाने के साथ अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता द्वारा 08 जून को मांग पत्र में उल्लेखित सड़कों का निरीक्षण किया गया है। उन सभी सड़कों के संवेदकों को 12 जून 2023 को इस कार्यालय द्वारा नोटिस जारी करते हुए संबंधित अभियन्ताओं को कार्यवाही करने हेतु पाबन्द किया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply