BikanerExclusiveSociety

सरकार हठधर्मिता से नए-नए कानून बनाकर गोचर को समाप्त करना चाहती है – भाटी

गोचर, ओरण संरक्षण संघ का राज्य स्तरीय संयुक्त सम्मेलन 11 को

बीकानेर। सम्पूर्ण राजस्थान में गोचर, ओरण, जोहड़ पायतन, मंदिर माफी, डोली की भूमि, शामलात भूमि आदि के संरक्षण, संवर्धन क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्थाओं, व्यक्तियों, गो सेवी संगठन की एक संयुक्त बैठक का आयोजन पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में व संतों के पावन सानिध्य में 11 जून को सुबह 10.00 बजे स्थानीय माखन भोग उत्सव कुंज पूगल फांटा बीकानेर में आयोजित की जाएगी।

आज प्रेस वार्ता में पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि सरकारें गोचर को समाप्त करने की हठधर्मिता करके बैठी है, इस क्षेत्र में कार्य करने वाले समस्त गोचर, ओरण संरक्षक समितियां वह व्यक्ति सरकार की इस मंशा को पूर्ण नहीं होने देगा। सरकार हठधर्मिता पूर्वक नए-नए कानून बनाकर गोचर को समाप्त करना चाहती है जो कि राजस्थान के जागरूक नागरिक होने नहीं देंगे।

यदि सरकार की इसी प्रकार कुठित मानसिकता बनी रही तो भविष्य में जैव विविधता खत्म हो जाएगी। इससे प्रकृति को बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। इस तरह गोचर की बर्बादी से प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा, परन्तु वर्तमान सरकारें यह नहीं समझ पा रही है।
इसलिए इस अति महत्वपूर्ण बैठक में पूरे राजस्थान में एक साथ, एक आवाज पर बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जा रहा है ताकि पूरे राजस्थान की गोचर, ओरण आदि भूमि को बचाया जा सकें। देवी सिंह ने कहा कि पूरे राजस्थान के जिलों से लगभग 200 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर सूरजमालसिंह नीमराणा ने बताया कि इस अति महत्वपूर्ण बैठक में पूरे राजस्थान की गोचर को बचाने के लिए एक संयुक्त एजेण्डा तय किया जाएगा। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बिन्दू गोचर को गाय के नाम दर्ज करवाना, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 के नए नियम 7 को हटवाना जो भी जमीन गोचर, ओरण के रूप में दर्ज नहीं है उसे दर्ज करवाना, गोचर का पुनः सीमांकन करवाना और गोचर में हो रहे कब्जे व पुराने कब्जे को हटवाना आदि कई बिन्दू है जिस पर चर्चा करके एक संयुक्त आन्दोलन खड़ा किया जाएगा। भारतवर्ष में प्रथम बार गोचर ओरण आदि भूमि के संरक्षण में लगे व्यक्ति व संस्थाओं का संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है

इसमें गोचर ओरण बचाने के लिए विधिक कार्यवाही, कानूनी परामर्श गोचर, ओरण, जोहड़ पाइतान, आगोर, देवबणी, शामलात मंदिर माफी, डोली चारागाह, पड़त की भूमि, छूट की भूमि आदि भूमि की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी । बाहर से आए प्रतिनिधियों को पिंजरापोल गौशाला वह सरेह नाथानियां गोचर के दर्शन करवाए जाएंगे उसके विकास में चारदीवारी आदि के विषय में जानकारी दी जाएगी।

आयोजन समिति के समन्वयक सूरजमाल सिंह नीमराना ने बताया कि इस महती सम्मेलन में रामानंद महाराज मुकाम, विमर्श आनंद गिरि महाराज शिवबाड़ी, पंडित रामेश्वर नंद महाराज सागर, सरजू दास महाराज राम झरोखा, श्याम गिरि महाराज रातडिया धाम, गोविंद शरण जी महाराज, शंभू गिरि महाराज, समता राम महाराज पुष्कर आदि संतों का पावन सानिध्य रहेगा । प्रेस कॉन्फ्रेंस में भीनासर गोचर के बंशीलाल तंवर ,गंगाशहर गोचर के कैलाश सोलंकी, एडवोकेट जलज सिंह, मोहन सिंह नाल, पूर्व चेयरमैन यूआईटी महावीरा रांका, प्रताप सिंह कुसुमदेसर आदि ने भाग लिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *