बीकानेर के इस इलाके में करोड़ों की भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
बीकानेर, 4 जून। नगर विकास न्यास और राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार को सुजानदेसर क्षेत्र में न्यास की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि गत दिनों क्षेत्र में बरसाती जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के दौरान यहां न्यास की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई। इसके मद्देनजर उन्होंने न्यास सचिव को क्षेत्र का सीमा ज्ञान करवाने तथा कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए। जिसकी अनुपालना में रविवार प्रातः न्यास तहसीलदार कालूराम पडिहार, गिरदावर श्यामसुंदर सुथार, पटवारी संदीप पुरोहित, यूआईटी के कनिष्ठ अभियंता श्रवण पूनिया ने मौके का जायजा लिया और सीमाज्ञान करवाया। इस दौरान करोड़ों रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया तथा मौके पर नगर विकास न्यास की भूमि होने का बोर्ड लगाया गया।

