BikanerExclusiveWeather

सन रिंग : इंद्र ने सूरज को घेरा

बीकानेर । बीकानेर में आज आसमान में अदभुद नजारा देखने को मिला है, जिसने आश्‍चर्यचकित कर दिया है। आकाश में सूरज के चारों ओर गोल चमकदार रिंग बनी नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार इसे सोलर हालो या सन रिंग कहते हैं। द इंडियन डेली एडिटर राजेश रतन व्यास ने रविवार सुबह 11:45 बजे इस दुर्लभ नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। 👇

विज्ञान के हिसाब से सन रिंग एक सामान्य खगोलीय घटना है। ऐसा वातावरण में मौजूद हेक्सागोनल क्रिस्टल के कारण होता है। दरअसल जब वातावरण में मौजूद पानी की बूंदों पर प्रकाश पड़ता है तो उसके विकिरण के कारण यह घटना घटती है। कई बार इस गोले में इंद्रधनुष की तरह कई रंग भी नजर आते हैं। जब प्रकाशमय या एनर्जी से लबरेज किसी चीज के चारों ओर गोलाकार आकृति बन जाए तो उसे हालो कहते हैं। इस कारण इसे सोलर हालो कहा जाता है। 👇

साभार : प्रिया पुरोहित, नत्थूसर गेट के बाहर
साभार : नंदिनी सुथार

ऐसी प्राचीन मान्यता है कि पूर्व दिशा में जब इंद्रधनुष दिखाई देता है तो इससे भारी वर्षा का संकेत माना जाता है जबकि पश्चिम में दिखने से यह सूखे का संकेत माना जाता है। आज रविवार को देखा गया यह नजारा मध्य पूर्व दिशा में दिखाई दिया। इस हिसाब से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इधर मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी कर रखी है कि बीकानेर में आज सहित अगले तीन दिन मध्यम बारिश होने की संभावना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *