बीकानेर में भारी बारिश का अलर्ट
बीकानेर । मौसम विभाग के बीछवाल केंद्र के अनुसार बीकानेर में आगामी 3 जून तक लगातार भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इन पांच दिनों में कुल 38.00 एम एम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने ओलावृष्टि, भारी बारिश, बिजली गिरने के साथ 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना के चलते कृषि मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसों का सुरक्षित स्थान पर भण्डारण करने की सलाह दी है ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। साथ ही बिजली पोल, पेड़ों व जल स्रोतों से दूर रहने की सलाह भी दी है।

आगामी सप्ताह की मौसम भविष्यवाणीः भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली एवं राज्य मौसम केन्द्र, जयपुर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बीकानेर जिले में आगामी 5 दिनों के दौरान (30.05.2023 से 03.06.2023) 30.05.2023 व 03.06.2023 को घने बादल छाए रहने, 31.05.2023 को बादल छाए रहने, 01.06.2023 से 02.06.2023 तक आंशिक बादल छाए रहने, न्यूनतम तापमान 23.0-24.0°C और अधिकतम तापमान 32-35°C के मध्य रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी उत्तरी पूर्वी, दक्षिणी पूर्वी, दक्षिणी एवं पश्चिमी दक्षिणी पश्चिमी दिशा से मध्यम गति की हवायें चलने की संभावना है।