BikanerExclusiveIndia

राजस्थान का पहला सबसे बड़ा विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला बनेगा हाइटेक बीकानेर रेलवे स्टेशन

5
(3)

स्टेशन में होंगे ग्राउंड प्लस 9 फ्लोर

चूरु- रतनगढ़ डबलिंग कार्य पर खर्च होंगे 425 करोड़ रुपए

बीकानेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) विजय शर्मा ने शनिवार को बीकानेर में कहा कि राजस्थान का पहला सबसे बड़ा ग्राउण्ड (जी) प्लस 9 फ्लोर (मंजिल) का विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला हाइटेक एयरकूल्ड बीकानेर रेलवे स्टेशन होगा। यहां आए जीएम ने ‘द इंडियन डेली’ से खास बातचीत करते हुए बताया कि दोनों साइड (फर्स्ट व सैकण्ड एंट्री साइड) बनने वाली जी प्लस 9 फ्लोर (मंजिल) के लिए 450 करोड़ रुपए से री-डॅवलपमेंट से यह सारे कार्य होंगे और एक ही जगह पर पूरा बाजार जहां देसी खाने का लुत्फ भी मिलेगा। साथ ही तीन फ्लोर पर यात्री सुविधाएं मिलेंगी। अन्य फ्लोर को वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए उपयोग में लिया जाएगा। कुल मिलाकर अब एयरपोर्ट की तर्ज पर बीकानेर स्टेशन को हाइटेक बनाने मेें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Screenshot 20230708 145803 Gallery
Screenshot 20230708 085111 Drive 3

इसके अलावा 9 फ्लोर पर 36 मीटर चौड़ा और साढ़े आठ मीटर ऊंचा और 98 मीटर लम्बा स्कॉई वॉक होगा। कुल मिलाकर आने वाले समय में मॉडर्न फेसिलिटी यात्रियों को मिलेगी। आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर स्टेशन का री-डॅवलपमेंट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्टेशन में लोकलिटी के तहत कला, हैरिटेज और आधुनिकता का भी समावेश होगा। वर्तमान समय में कमियों को दूर करते हुए स्पेस मिले इसलिए यह कार्य जल्द ही शुरु होगा। इसके अलावा चूरु से रतनगढ़ डबलिंग के कार्य पर 425 करोड़ रुपए लगेंगे। इस अवसर पर बीकानेर मंडल के डीआरएम राजीव श्रीवास्तव, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण भी मौजूद थे।

बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित प्रमुख तथ्य

वाणिज्यिक गतिविधि क्षेत्र – 24000 वर्ग मीटर

स्टेशन पर भूतल व 9 मंजिला भव्य बिल्डिंग का निर्माण


एयर कॉनकार्स – 98 x 36 मीटर चौड़ा (फूड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, प्ले एरिया इत्यादि)

38 लिफ्ट और 24 एस्केलेटर

इको-फ्रेंडली सिस्टम सोलर पैनल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग

3 मंजिल पर यात्री सुविधाएँ, जिनमें आगमन / प्रस्थान लॉबी, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, रिटायरिंग रूम, फूड कोर्ट, कैफेटेरिया, माड्यूलर टॉयलेट व दिव्यांगजन सुविधाओं का प्रावधान

7 मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों का प्रावधान बिल्डिंग निर्माण क्षेत्र – 46000 वर्ग मीटर

सर्कुलेटिंग एरिया व पार्किंग – 47000 वर्ग मीटर

दोहरीकरण के लाभ
बीकानेर संभाग में होने वाले जिप्सम/लाइम स्टोन तथा फूड ग्रेन और फर्टिलाइजर के लदान हेतु सुगम रेल परिवहन

चूरू, रतनगढ़ क्षेत्र का सीकर, बीकानेर, रेवाड़ी, हिसार व अन्य राज्यों के साथ तीव्र व सुगम सम्पर्क का विस्तार

धार्मिक स्थल सालासर बालाजी आने वाले श्रद्धालुओं की आसान यात्रा के लिये रेल नेटवर्क का विस्तार

क्षेत्र में सामाजिक व व्यापारिक सम्बंधों को मजबूती

भारतीय सेना में कार्य कर रहे सैनिकों सहित सभी नागरिकों को आवागमन की बेहतर सुविधा

क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा और रोज़गार के नए अवसर

रोजगार व अन्य कार्यों के लिये प्रतिदिन आवागमन करने वालों के लिये तीव्र व सुगम रेल सुविधा

आसपास स्थापित विद्यालयों, विश्वविद्यालयों और कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर रेल सुविधा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply