बीकानेर रेल मंडल पर व्यवसाय विकास इकाई की हुई बैठक
बीकानेर । रेलवे के व्यापारियों के हितों के संरक्षण रेलवे द्वारा माल परिवहन में आ रहे व्यवधानों के निराकरण व्यापारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं के विस्तार तथा माल परिवहन में वृद्धि के उद्देश्य से 17 मार्च 2023 बुधवार को उत्तर पश्चिम रेलवे/ बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में व्यवसाय विकास इकाई की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जयप्रकाश वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नीलांशु शेखर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक तथा रेल द्वारा जिप्सम, सीमेंट, चीन क्ले इत्यादि वस्तुओं का परिवहन करने वाले विभिन्न व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि जिनमे भोजराज, दिलीप सिंह, जयचंद लाल डागा, मनीष गुप्ता सहित 10 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

बैठक व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों ने माल लदान में आने वाली विभिन्न समस्याओं से रेल प्रशासन को अवगत कराया तथा सुविधाओं में बढ़ोतरी के सुझाव के साथ रेलवे के साथ व्यापार बढ़ाने का आश्वासन दिया। रेल प्रशासन ने भी व्यापारियों की समस्याओं का नियमानुसार समाधान करने तथा उनके सुझावों को उच्च स्तर पर भिजवाने का आश्वासन दिया। बैठक में व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी परस्पर व्यापार बढ़ाने पर चर्चा की तथा रेल प्रशासन को ऐसा अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।