BikanerExclusiveReligious

श्री श्री 1008 बाबा रामदेव सेवा समिति शुक्रवार को 11 कोरोना योद्धाओं का करेगी सम्मान

5
(1)

बीकानेर। बीकानेर में जब कोरोना महामारी की दहशत से हर कोई डरा सहमा था। संक्रमण की मार से कहीं कराह निकल रही तो कहीं जान जा रही थी। कोहराम मचा हुआ था। अपने ही अपनों से किनारा कर रहे थे ऐसे में समाज से देवदूत बनकर आगे आए कुछ गैरों ने सेवा और हौसले के साथ कोरोना पीड़ितों की मदद को हाथ बढ़ाए। चेहरे अनजाने थे, लेकिन भाव अपनेपन का था। खाद्य सामग्री से लेकर हर तरह की मदद को तत्पर रहे। जो जहां था, उसी क्षेत्र में मोर्चा संभाल कोरोना से लड़ने में जुट गया। इन सभी के इस प्रयास ने न केवल बीमारी को अपना कदम रोकने पर मजबूर किया बल्कि पीड़ितों को कोरोना के कहर से बचाया भी। ऐसे ही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए श्री श्री 1008 बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को बाबे की दशमी पर श्री बाबा रामदेव मंदिर, सदर थाना न.4 के सामने मंदिर के प्रागंण मे दोपहर 2 बजे सम्मान समारोह रखा हैं। जिसमें पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, नगर निगम के उप महापौर राजेंद्र पंवार, पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा, सीओ सदर पवन सिंह भदौरिया, भाजपा नेता ओर समाज सेवी कुणाल कोचर, डॉ. अबरार अहमद, सावधान इंडिया 007 के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर समाज सेवी ठाकुर दिनेश भदौरिया, पीबीएम अस्पताल हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, बीकानेर व्यापार उधोग मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सोनी ( झूमरसा), भाजपा नेता विजय उपाध्याय, समाजसेवी बंधु दिलीप मोदी एवं मनोज मोदी जैसे 11 कोरोना योद्धाओं का मंदिर ट्रस्ट की ओर से मोमेंट्स, दुपट्टा एवं माला पहनाकर सम्मान किया जायेगा। ये जानकारी मंगलवार को मंदिर के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, सचिव मानसिंह राजपुरोहित, ट्रस्टी सतीष कुमार खत्री, नरेन्द्र कुमार खत्री द्वारा मीटिंग मे निर्णय कर अपने सयुंक्त प्रेस रिलीज बयानो मे दी हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply