BikanerExclusiveHealth

आपके इलाके में कब कब आएगा पानी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

5
(1)

*नहरबंदी के दौरान जल वितरण की व्यवस्था*
*ग्यारह मई से एक दिन छोड़कर होगा जल वितरण*
*आमजन से पूर्ण मितव्ययता बरतने का आह्वान*

बीकानेर, 7 मई। जिले में प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान पेयजल वितरण की व्यवस्था की गई है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि जिले में 25 मार्च से 26 मई तक प्रस्तावित नहरबंदी चल रही है। इसके तहत 7 मई से पूर्णत नहरबंदी का प्रभाव रहने व उपलब्ध एकत्र जल के अनुसार शहरी क्षेत्र में 11 मई से एक दिन छोडकर जल वितरण किया जाना संभव होगा। इसके तहत सभी सम व विषम संख्या की तारीखों के अनुसार जल वितरण की जोनवार व्यवस्था की गई है। जैसे जिन इलाकों में 11 मई को पानी आएगा तो इसके बाद 13, 15, 17 मई ….. को पानी आएगा। 👇

*प्रथम जोन क्षेत्र*
*(दिनांक 11.05.2023 से सभी विषम संख्या दिनांक)*

जेलवेल टंकी से जुड़ा क्षेत्र- कोटगेट, फड़ बाजार(पठान मोहल्ला), जोशीवाड़ा, कसाई बारी, छींपों का मोहल्ला, स्टेशन रोड, गुर्जरो का मोहल्ला, धोबी तलाई, स्टेशन रोड, केईएम रोड, भैंरूजी गली, माॅर्डन मार्केट का क्षेत्र आदि।

गोगागेट टंकी से जुड़ा क्षेत्र- गुर्जरों का मोहल्ला, बान्द्रा बास, शर्मा काॅलोनी आदि।

सेन्ट्रल जेल, बीछवाल, बीछवाल गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, चेतक कैम्पस, शुष्क बागवानी कैम्पस, आरएसी तृतीय व दशम, पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कूल।

करनीनगर उच्च जलाशय से जुड़े क्षेत्र- करनी नगर क्षेत्र, गांधी नगर, कैलाशपुरी आदि।

समता नगर, रामपुरा बस्ती, एफसीआई गोदाम के पास का क्षेत्र, मुक्ता प्रसाद नगर के सभी सैक्टर, सर्वोदय बस्ती।

नत्थूसर टंकी से जुड़े क्षेत्र- बारह गुवाड़ चौक, साले की होली, मोहता चौक, दम्माणी चौक, बिन्नाणी चौक, तेलीवाडा, चूनगरों का मोहल्ला, सोनगिरी कुआ, पारीक चौक क्षेत्र, डागा चौक, जनता प्याऊ, करमीसर।

नयाशहर टंकी से जुड़ा क्षेत्र- चौंखूटी, जस्सूसर गेट, नत्थूसर बास, जवाहर नगर, पूगल रोड, नाल रोड क्षेत्र, बंगला नगर।

लक्ष्मीनाथ मंदिर टंकी से जुडा क्षेत्र- आचार्यों का चौक, ढढ्ढों का मोहल्ला, बड़ा बाजार, लौहार मोहल्ला, छबीली घाटी, बागड़ियों का मोहल्ला, नाहटों का चौक, रामपुरिया, सुथारों की छोटी-बड़ी गुवाड, शीतला गेट, गोपेश्वर बस्ती, हंसा गेस्ट हाउस, जैन काॅलेज, रोड न. 5 आदि क्षेत्र।

*द्वितीय जोन क्षेत्र*
*(दिनांक 12.05.2023 से सभी सम संख्या दिनांक)*

स्टेडियम टंकी से जुडे़ क्षेत्र- गिन्नाणी, शार्दुल काॅलोनी, घावडिया, हनुमान हत्था, माजीसा का बास, रथखाना, इन्द्रा काॅलोनी क्षेत्र, भुट्टों का बास क्षेत्र आदि।

सांखू डेरा से जुड़े- कमला काॅलोनी, फड़ बाजार व सुभाषपुरा का सांखू डेरा क्षेत्र, कुचीलपुरा, अमरसिंहपुरा, विवेक नगर, पंजाबगिरान आदि।

जयनारायण व्यास कालाॅनी सभी सैक्टर, चाणक्य नगर, शिवबाड़ी, तिलक नगर, खतूरिया काॅलोनी, नागणेचीजी टंकी से जुड़े साउथ विस्तार, पवनपुरी पटेल नगर, शास्त्री नगर, नागणेची स्कीम, वल्लभ गार्डन क्षेत्र, सांगलपुरा क्षेत्र

रानी बाजार व औद्योगिक नगर रोड न. 1 से 11, घड़सीसर, पंचमुखा भगवान, पुराना क्षेत्र चौपड़ा कटला से पहले तक का क्षेत्र में

भीनासर टंकी से जुड़ा- हरिराम जी, सेठिया मोहल्ला, मेघवाल मोहल्ला, किसमीदेसर क्षेत्र

गंगाशहर टंकी से जुड़ा- सुजानदेसर, अमरपुरा बास, चोपडा बाड़ी क्षेत्र, खारिया टंकी से जुडा शिवा बस्ती, इन्द्रा चौक, चोरड़िया चौक, करनाणी मोहल्ला, सूर्य नगर क्षेत्र, चौधरी काॅलानी, आदर्श स्कूल के पास का क्षेत्र,

सुजानदेसर, श्रीरामसर, अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र आदि।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से नहरबंदी के समय में पानी का उपयोग पूर्ण मितव्ययता से करने का आह्वान किया है, जिससे विषम परिस्थितियों में जल की बचत की जा सके।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply