BikanerEducationExclusiveRajasthan

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 20 मार्च को

0
(0)

बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय अपना प्रथम दीक्षांत समारोह 20 मार्च को रवींद्र रंगमंच, बीकानेर में आयोजित करने जा रहा हैं। कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र, मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. कृष्ण किशोर अग्रवाल अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) एवं संस्थापक कुलपति, गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सुबह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण, हॉस्टल बिल्डिंग का शिला पूजन व विश्विद्यालय कैंटीन का लोकार्पण भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का समापन कर राज्यपाल दीक्षांत सभागार ( रवींद्र रंगमच) के मुख्य दीक्षांत समारोह हेतु प्रस्थान करेंगे।👇👇

राज्यपाल के प्रथम बार विश्वविद्यालय आगमन पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत की विशेष तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। विश्वविद्यालय के लिए भी यह गौरव का विषय है की वह अपने प्रथम दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन का साक्षी बनने जा रहा हैं। दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी की अध्यक्षता में कुल 21 समितियां और उनके संयोजक नियुक्त किए गए हैं, जो इस आयोजन की विस्तृत कार्य योजना पर कार्य कर रहे है । विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन लिए आयोजन समिति द्वारा कुलपति एवं कुलसचिव के प्रभावी निर्देशन में दीक्षांत समारोह की विशेष तैयारीयां को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस सम्बन्ध में गठित विभिन्न समितियों को विशेष दिशा-निर्देश प्रदान कर प्रभावी कार्ययोजना के माध्यम से रूपरेखा बना कर कार्य किया जा रहा हैं।👇👇👇👇

2182 डिग्रियों और 17 गोल्ड मेडल्स का होगा वितरण

• दीक्षांत समारोह के दौरान इस वर्ष स्वर्ण पदक की श्रेणी में बीटेक, 14 एमबीए 2, एमसीए 1 पाठ्यक्रम सहित कुल 17 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

• दीक्षांत समारोह के दौरान इस वर्ष बीटेक में 1481, बीटेक (होनर्स) 16, एमबीए 576, एमसीए 101, एमटेक 7, पीएचडी 1 सहित कुल 2182 डिग्रीयां प्रदान की जाएगी।

• इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के विद्यार्थी अरविन्द कुमार को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply