BikanerExclusiveIndia

करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का हार्ट अटैक से निधन

0
(0)

बीकानेर। करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का सोमवार देर रात हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया. जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने रात करीब 2 बजे इसकी पुष्टि की. यहां उनका उपचार बीते कुछ महीनों से चल रहा था। अंतिम दर्शन के लिए राजपूत सभा भवन जयपुर में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. ऐसी जानकारी मिल रही है कि कालवी का अंतिम संस्कार नागौर जिले के उनके पैतृक कालवी गांव में मंगलवार 14 मार्च को दोपहर बाद किया जाएगा।

क्षत्रिय सभा सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि कालवी लम्बे समय से हृदय सम्बन्धी बीमारी से जूझ रहे थे, 14 मार्च की सुबह 01:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली, सामाजिक न्याय आन्दोलन सहित विभिन्न क्षत्रिय आंदोलनों में वे समाज के अगुआ रहे निश्चित तौर पर यह राजपूत समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा कि आज हमने राजपूत समाज का एक बेशकीमती हीरा खो दिया है, हम लम्बे समय से सम्पर्क में थे, घनिष्ठ मित्र थे, सामाजिक न्याय आन्दोलन में हमारी मित्रता प्रगाढ़ हुई, परवान चढ़ी, आज उनके असामयिक निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षत्रिय सभा अध्यक्ष केपी सिंह सिसोदिया ने कहा कि कालवी साहब के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हमने कई आंदोलनों में विजय पाई, उनकी सूझ बूझ के बूते ही क्षत्रिय समाज के अग्रणीय संगठनों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, उनका असमय रुखसत होना निश्चित तौर पर बड़ी हानि है जिसको पूरा किया जाना सम्भव नहीं है। भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से कालवी जी के सम्पर्क में रहे, उनकी अगुवाई में कई आन्दोलन के साक्षी बने, उनके जाने से जो रिक्तता आई है उसे भरा जाना कठिन है।

पूर्व प्रधान भाजपा नेता जयवीरसिह हाडला ने कहा कि लोकेन्द्रसिंह कालवी राजनीति एवं सियासत में फिट नहीं बैठते थे क्यों कि वे निश्चल थे, समाज की हर मांग को वे पहले दिल से विचारते थे और समाज की हर छोटी बड़ी मांग पर वे मुखर होते थे, बीकानेर कोलायत से उनका विशेष लगाव था, सामाजिक न्याय आन्दोलन में इस बड़े व्यक्तित्व को हमने करीब से देखा था, आज इनके निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर श्री चरणों में स्थान दे।

ठाकुर साहब लोकेन्द्रसिंह कालवी के निधन पर कर्नल हेमसिंह शेखावत, गिरधारीसिंह खिंदासर, रनबीरसिंह नोखड़ा, जितेन्द्रसिंह राजियासर विक्रमसिंह बीका, प्रतापसिंह चलकोई, पार्षद प्रमोदसिंह शेखावत, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष मंगेजसिंह भाटी, क्षत्रिय सभा प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष बजरंग सिंह रॉयल, जगमालसिंह पायली, चन्द्रसिंह उदासर, मनोहरसिंह झझु राजेन्द्रसिंह मोटासर, ईश्वरसिंह चनाना, पूर्व तहसीलदार अमरसिंह हाडला, पूर्व कमांडेंट भंवरसिंह रूपावत उदर, क्षत्रिय सभा कोलायत अध्यक्ष युद्धवीरसिंह रावलोत, मोहनसिंह नाल, भंवरसिंह बिलोचिया, पूर्व सरपंच नारायणसिंह रायसर, नरेन्द्रसिंह स्याणी, जुगलसिंह बेलासर, एड विजेन्द्र सिंह गीगासर, एड विक्रमसिंह बीदावत, डॉ जितेन्द्रसिंह शेखावत, सुमेरसिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य लूणकरणसर महिपाल सिंह लखाऊ सहित कई मुख्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है। क्षत्रिय सभा प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि लोकेन्द्रसिंह कालवी के अंतिम दर्शन एवं यात्रा पैतृक ग्राम कालवी जिला नागौर में दोपहर 2:15 पर रखी गई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply