ExclusiveRajasthan

सीएसआईआर के स्‍टॉल ने अनुसंधान और प्रौद्योगिकी श्रेणी में जीता बेस्‍ट स्‍टॉल अवार्ड

0
(0)

सीएसआईआर-सीरी ने की अल्‍युरिंग राजस्‍थान 2023 प्रदर्शनी में प्रतिभागिता

पिलानी। सीएसआईआर-सीरी ने भारत सरकार द्वारा आयोजित “अल्‍युरिंग राजस्थान-2023 प्रदर्शनी” में भाग लिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन 23 फरवरी, 2023 को होटल इंद्र रेजीडेंसी, उदयपुर में किया गया। इस प्रदर्शनी में भारत सरकार के विभिन्न विभागों एवं शोध संगठनों ने प्रतिभागिता की। प्रतिभागियों ने अपने-अपने विभागों व संगठनों के कार्यों एवं उत्‍पादों को प्रदर्शित किया। विभागों ने प्रदर्शनी में आने वाले विद्यार्थियों एवं अन्‍य दर्शकों को किसानों, छात्रों और आम लोगों के जीवन को सरल बनाने हेतु विकसित अपनी नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और उपलब्धियों से अवगत कराया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान के पूर्व मंत्री. चुन्नीलाल गरासिया ने किया। उदयपुर के लोकसभा सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा 25 फरवरी 2023 को आयोजित समापन सत्र के मुख्य अतिथि थे। प्रदर्शनी में सभी प्रमुख सरकारी विभागों और एजेंसियों के 80 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया। छात्रों, किसानों, गैर सरकारी संगठनों, एमएसएमई कर्मियों सहित 6000 से अधिक आगंतुकों ने प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न स्टालों का दौरा किया। पिलानी स्थित राष्‍ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला सीएसआईआर-सीरी ने सीएसआईआर का प्रतिनिधित्‍व किया। सीरी ने अल्‍युरिंग राजस्थान प्रदर्शनी में अपनी दूध की मिलावट एवं उसमें मौजूद पोषक तत्‍वों की जानकारी देने के लिए विकसित तकनीक “क्षीर स्कैनालाइजर” को प्रदर्शित किया। गौरतलब है कि इस तकनीक को सीएसआईआर-सीरी, पिलानी द्वारा विभिन्न उद्योगों को सफलतापूर्वक हस्तांतरित किया जा चुका है।

सीएसआईआर-सीरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विजय चटर्जी ने शहद में मिलावट का शीघ्र पता लगाने के लिए विकसित प्रणाली की प्रमुख विशेषताओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा उन्‍होंने प्रदर्शनी में सेमीकंडक्टर और एम्बेडेड सिस्टम के क्षेत्र में सीएसआईआर-सीरी में नियमित रूप से आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर ने भी प्रदर्शनी में भाग लिया और किसानों की उपज और आय बढ़ाने वाले विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया। आगंतुकों ने सीएसआईआर प्रयोगशालाओं द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों की प्रशंसा की और इस संबंध में अपना फीडबैक दिया। समापन सत्र के दौरान सीएसआईआर को अनुसंधान और प्रौद्योगिकी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्टॉल से सम्मानित किया गया। मुख्‍य अतिथि श्री अर्जुन लाल मीणा, लोकसभा सांसद (उदयपुर) ने टीम सीएसआईआर के प्रतिनिधियों को सर्वश्रेष्ठ स्टाल पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी भेंट की।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply