BikanerExclusiveSociety

अनशन का 11वां दिन : मुंह पर ताला लगा कर जताया विरोध

बीकानेर। ईसीबी कार्मिकों को ज्वाइनिंग को लेकर भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई में आमरण अनशन के 11वें दिन धरनार्थियों ने मुंह पर ताला लगाकर विरोध जताया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि नागरिकों के अधिकारों का गला घोंटने को एक ताला आपातकाल में लगा था, अब फिर से ताला लगाया है। उस समय भी लोकतंत्र जीता था, अब भी लोकतंत्र ही जीतेगा।

पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मार्बल एंड टाइल्स एसोसिएशन बीकानेर व किसान संघ राष्ट्रीय मंत्री महावीर पुरोहित ने समर्थन दिया। धरने पर डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, पार्षद जितेंद्रसिंह भाटी, शंभू गहलोत, मदन सारड़ा, तेजाराम राव, घनश्याम रामावत, बिरजू प्यारे, अंकित तंवर, टेकचंद यादव, आनंद सोनी, लक्की पंवार, प्रेम गहलोत, मधुसूदन शर्मा, गणेशमल जाजड़ा, विष्णु तंवर, मुकेश सारस्वत, गौरीशंकर देवड़ा, पवन सुराणा, श्रवण चौधरी, नरेश राजपुरोहित, कैलाश पारीक, आनंद जोशी, लोकेश छाबड़ा, भव्य भाटी, देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष जसराज सीवर, निर्मल गहलोत ने मुंह पर ताला लगाकर विरोध जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *