BikanerBusinessExclusive

लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए बैंकों के शिविर प्रारंभ

0
(0)

*इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना*
*पहले दिन ही स्वीकृत हुए 146 आवेदन, 92 आवेदकों के खाते में आए 37 लाख*

बीकानेर, 6 फरवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए बैंकों के शिविर सोमवार को प्रारंभ हुए।
पहले दिन एसबीआई द्वारा रासमैक परिसर में शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान ही 73 लाख रुपए के 146 आवेदन स्वीकृत किए गए। वहीं 37 लाख के 92 प्रकरणों में राशि आवेदक के खातों में हस्तांतरित कर दी गई। जिला कलेक्टर ने शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लंबित आवेदनों के निस्तारण, ऋण वितरण और नए आवेदन लेने के लिए 14 फरवरी तक बैंकवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। बैंकर्स इन शिविरों को गंभीरता से लें तथा शत-प्रतिशत लंबित आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप आवेदक को स्वरोजगार की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने बैंक द्वारा किए गए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा आवेदकों से फीडबैक भी लिया।

*512 को बुलाया, आए 205 ही*
अग्रणी जिला प्रबंधक वाई.एन. व्यास ने बताया कि पहले दिन शिविर के लिए 512 आवेदकों को बुलाया गया। इनमें से 205 आवेदक शिविर स्थल पहुंचे। शिविर में 158 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें से 146 स्वीकृत किए गए तथा सीबीआईएल खराब होने के कारण 12 आवेदन रिजेक्ट किए गए। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान एसबीआई की समस्त शाखाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। रासमैक के एजीएम राजीव कुमार तथा मुख्य प्रबंधक एसएन जोशी ने शिविर का समन्वय किया।

*मंगलवार को भी जारी रहेगा शिविर, बीओबी लगाएगा कैंप*
नगर निगम आयुक्त अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि नगर निगम (डे-एनयूएलएम टीम) एवं विभिन्न बैंकों के संयुक्त तत्वाधान में यह शिविर होंगे। एसबीआई द्वारा रासमैक में मंगलवार को भी शिविर जारी रहेगा। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सादुल गंज शाखा में भी मंगलवार को शिविर होगा। इस श्रंखला में 8 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गंगाशहर रोड स्थित शाखा में, 9 फरवरी को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा व्यास कॉलोनी स्थित बैंक में कैंप आयोजित किया जाएगा।

वहीं 10 फरवरी को बैंक ऑफ इंडिया द्वारा केईएम रोड ब्रांच पर, 13 फरवरी को केनरा बैंक द्वारा तीर्थम्भ स्थित एसएमई ब्रांच में, 14 फरवरी को यूको बैंक द्वारा केईएम रोड़ शाखा में शिविर आयोजित होगा।
एनयूएलएम की जिला प्रबंधक नीलू भाटी ने बताया कि योजना के तहत पात्रता रखने वाला इच्छुक व्यक्ति या पूर्व में आवेदन कर चुके सम्बंधित व्यक्ति प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर में आकर अपने प्रकरण का निस्तारण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एनयूएलएम की सहयोग से सभी आवेदकों को बैंकवार बुलाया जा रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply