बीकानेर पूर्व विधानसभा के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष सोढ़ा व भुट्टा का झंवर ने किया स्वागत
बीकानेर । बीकानेर पूर्व विधानसभा के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा व सहजाद खान भुट्टा का विधानसभा प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने स्वागत किया। विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राज कुमार किराडू ने बताया कि बीकानेर पूर्व विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई जिसमे “ए” ब्लॉक से सहजाद खान भुट्टा पार्षद व बी ब्लॉक से आनंद सिंह सोढ़ा पार्षद को नियुक्त किया गया है। किराडू ने बताया की स्थानीय सर्किट हॉउस में आज बड़ी संख्या में पार्षद गण, पूर्व पार्षद गण,कांग्रेस जनों व युवा साथियों ने कन्हैयालाल झंवर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

झंवर ने इस मौके पर सभी से निवेदन किया कि 1 फरवरी से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत पूर्व विधानसभा के सभी वार्डों सहित दोनों ग्रामीण पंचायत में भी यात्रा की जाएगी। यात्रा में वार्ड में निवास करने वाले सभी कांग्रेस जनों को पार्षद व पार्षद प्रत्याशी द्वारा सूचना दी जाएगी और उन्ही कांग्रेस जनों के नेतृत्व में यात्रा की जाएगी। किराडू ने पधारें सभी कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया।
स्वागत कार्यक्रम में चेतना चौधरी (नेता प्रतिपक्ष) , मनोज बिश्नोई,सुरेंद्र सिंहराठौद,मनोज जनागल, ताहिर हसन(बाबा खान),वसीम फिरोज अबासी,सुनील गेधर, अब्दुल वाहिद (बबलू), ,जय किशन गहलोत (पूर्व अध्यक्ष OBC), पूर्व पार्षद जोगेंद्र जोया,एजाज पठान,संग्राम सिंह, मनोज किराडू, दारा खान, नितिन वत्स(शहर कांग्रेस प्रवक्ता), मोहमद आरिफ भुट्टा, सुमेर सिंह चौहान,जतन सिंह भाटी, क्षितिज सेठिया, संदीप मोदी, राजू हाड़ा,देवानंद,नवीन बिश्नोई,राजेश व्यास,शिव सुथार, कुलदीप सिंह सोढा, अजय सिंह,रुद्र प्रताप, हैपी सुथार, सुलेज खान, करण मारू, विजेन्द्र सिंह, विजय किराडू, तरुण सिंह,धनेश , सुशान्त , प्रदीप शर्मा, फरमान कोहरी (पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष), राजेन्द्र सिंह, शिव राजपुरोहित, महेंद्र ढाका, बजरंग गुजर, लक्ष्मीकांत बिस्सा, मानसिंह इंदा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।