वार्षिकोत्सव: रा उ मा विद्यालय शाला नंबर 5 में हुई सहयोग की घोषणाएं
बीकानेर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाला नंबर 5, बीकानेर में आज वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ADEO (प्रशासन) सुनील बोड़ा ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने की प्रेरणा दी।
विद्यार्थियों ने राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, कविता व नाटक की शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी मदनलाल बोथरा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए शाला विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने शाला में वाटर कूलर लगवाने, सभी कक्षा-कक्षों में एग्जॉस्ट फैन लगवाने तथा विद्यालय में गार्डन निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।
विद्यालय के नवपदोन्नत सहायक प्रशासनिक अधिकारी कौशल आचार्य ने शाला विकास के लिए ₹15000 देने की घोषणा की।
पुष्करणा महिला मंडल से सुशीलादेवी तथा स्टाफ ने शाला विकास हेतु आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
संस्थाप्रधान द्रौपदी ढालिया ने आगंतुकों का स्वागत व आभार ज्ञापित करते हुए सभी से निरंतर शाला विकास में जुड़े रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ अध्यापक अशोक चोरड़िया ने किया।