BikanerBusinessEducationExclusive

27 को बीकानेर आएंगे आचार्यश्री लोकेश व काली पुत्र कालीचरण

इसी दिन होगा अर्हम् वर्ष का आगाज

बीकानेर। नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के 25वे वर्ष में प्रवेश के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के संस्थापक सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि 25वां वर्ष अर्हम् वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। अर्हम् वर्ष का आगाज 27 जनवरी को जैनाचार्य लोकेश मुनि, काली पुत्र कालीचरण महाराज व दाताश्री रामेश्वरानन्दजी महाराज के पावन सान्निध्य में होगा। सचिव डागा ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारुख अफरीदी, सहायक शासन सचिव प्रशासन मेघराज सिंह पंवार, श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरीश गुप्ता भी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं।

विद्यार्थियों को धर्माचार्यों की मंगलवाणी सुनने को मिलेगी साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम के दौरान दी जाएगी। संस्था डायरेक्टर रमा डागा ने बताया कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी लगातार 14 महीने तक कार्यक्रम का संयोजन कर विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर होगी। 27 जनवरी 2023 से अर्हम् वर्ष की शुरुआत की जाएगी जो लगातार 31 मार्च 2024 तक जारी रहेंगे। कार्यक्रमों में पर्यावरण जागरुकता, कवि सम्मेलन, पूर्व छात्र सम्मेलन, मदद के लिए हाथ, नि:शुल्क शिक्षा कार्यक्रम, संस्कार निर्माण कैम्प, योग दिवस, विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान, सर्वधर्म सम्मेलन आंतरिक स्कूल प्रतियोगिता, संवाद कार्यक्रम, साहित्य पर्व, शैक्षिक भ्रमण, चिकित्सा शिविर, अभिभावक संवाद, बाल मेला, तारे जमीं पर, खेल सप्ताह, कला प्रदर्शनी, फैशन शो, पत्रकार सम्मेलन, डायरी राइटिंग, विशेषांक विमोचन, 25 वर्ष एक नजर में आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *