BikanerEducationExclusive

बीकानेर में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिसेंट चैलेंजेज एंड ट्रेंड्स इन मल्टीडिसीप्लिनरी स्टडीज 2 से

0
(0)

देश विदेश से जुड़ेगें अनेक शिक्षाविद्

बीकानेर। नाल स्थित मां करणी बीएड कॉलेज में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिसेंट चैलेंज एंड ट्रेंड्स इन मल्टीडिसीप्लिनरी स्टडीज दो एवं तीन मार्च को आयोजित होगी। कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित होंगे। विशिष्ट अतिथि शिवबाड़ी मठ लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद महाराज का होगा तथा विशेष अतिथि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लॉ विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ संजुला थानवी होगी।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मुदिता पोपली ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिसेंट चैलेंजेस एंड ट्रेंड्स इन मल्टीडिसीप्लिनरी स्टडीज श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ के साथ संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। तथा इसके पब्लिकेशन पार्टनर बोहल शोध मंजूषा पीयर रेफरड जर्नल है। इस कॉन्फ्रेंस में देश एवं विदेश से कई ख्यातिनाम शिक्षाविद् हाईब्रिड मोड से जुड़ेंगे। पत्रकार वार्ता में मौजूद एस.के डी विश्वविद्यालय के एकेडमी और स्टूडेन्ट वेलफेयर डीन डॉ. संजय मिश्रा ने कॉन्फ्रेंस की महत्ता तथा कार्यक्रम की रूप रेखा का परिचय दिया ।

महाविद्यालय प्रवक्ता डॉ रितु श्रीमाली ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस हाइब्रिड मोड में आयोजित होगी जिसमें देश एवं विदेश के विभिन्न ख्याति प्राप्त अपने अपने क्षेत्र के जानकार एवम विषय विशेषज्ञ वर्तमान परिदृश्य में आने वाली नई चुनौतियों एवं उनके समाधानों पर चर्चा करेंगे। 3 मार्च को होने वाले क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ अम्बरीष विद्यार्थी तथा विशेष अतिथि जगतगुरु रामनंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामसेवक दुबे होंगे।

इसके साथ ही विशिष्ट आतिथ्य इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी जोधपुर के रीजनल डायरेक्टर इंचार्ज डॉक्टर अजयवर्धन आचार्य का रहेगा। महाविद्यालय व्याख्याता रेखा वर्मा ने इसे बीकानेर के शैक्षिक जगत के लिए सुअवसर बताते हुए कहा कि इससे वर्तमान परिदृश्य में नवीन शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए नवाचारों तथा इस क्षेत्र में आने वाले परिवर्तनों को समझने में आसानी होगी।

कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, बांग्लादेश, यूक्रेन तथा नेपाल से विषय वक्ता जुड़े हैं जो वर्तमान परिदृश्य पर अपने विचार रखेंगे। इसके साथ ही भारत के अन्य राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश राजस्थान सहित अनेक राज्यों के शिक्षाविद् एवं विषय विशेषज्ञ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही मोड से जुड़कर अपने अपने विषयों की शैक्षिक स्थिति, आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधानों पर मंथन करेंगे।

इस कांफ्रेंस में देश एवं विदेश के शिक्षाविदों के साथ साथ बीकानेर जगत की जानी मानी शख्सियतों का भी जुड़ाव रहेगा। पत्रकार वार्ता में ऑग्रेनाइजेशन समिति से डॉ. अशोक व्यास, विवेक व्यास, एस के डी से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मृदुला शर्मा महाविद्यालय से व्याख्याता रेणुका आचार्य, सरिता आचार्य, डॉ. पूनम लता मिड्डा, राकेश कुमार व्यास, राकेश कुमार पुरोहित, शिवजी छंगाणी, नरेन्द्र कुमार स्वामी पंकज आचार्य भी उपस्थित रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply