कोर टेकिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने धूमधाम से मनाई 11वीं वर्षगांठ
बेहतर परफॉर्मेंस देने वालों को किया पुरस्कृत

बीकानेर। कोर टेकिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपनी 11वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई। इस अवसर पर बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
जयपुर रोड स्थित थार एक्सोटिका में हुए कार्यक्रम में पुरस्कार सेरेमनी क्वार्टर-2, स्टैंडअप कॉमेडी सहित संगीत आयोजन हुए। इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर शशांक शेखर सिंह, अरविन्द चौरसिया और रोहित गहलोत ने अपने कर्मियों के साथ केक काटा। इसके बाद बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें कोनकोरर के लिए सैयद सैफ अहमद को, लीडरशीप के लिए दीक्षा भार्गव को तथा परफॉर्मर के रूप में मनमोहन सोलंकी को पुरस्कार भेंट किए गए। कार्यक्रम में दक्षित माथुर ने स्टैंडअप कॉमेडी कर माहौल को हंसीमय बनाया। वहीं गिटार वादक अनिल कच्छावा ने गिटार पर मधुर धुनें पेश की जिस पर गायक कलाकार हशमत अली ने अपने सुर बिखेरे। कार्यक्रम के दौरान सभी भागीदारों ने डांस भी किया।