BikanerExclusiveHealthIndia

चीन से आ रही है डराने वाली खबर, आईएमए की अपील देशवासी करें गाइडलाइन्स की पालना

चीन में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस को लेकर एक डराने वाली खबर आ रही है। चीन में हर रोज 10 लाख मरीज आ रहे हैं और 5 हजार मौतें हो रही है। एक रिसर्च के मुताबिक़ चीन में अगले माह हर रोज 37 लाख कोरोना संक्रमित आएंगे और मार्च में रोजाना 42 लाख मरीज आएंगे । यह बहुत भयावह मंजर होगा। इधर, भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन नये वेरिएंट के चार केस मिलने से चिंता जरुर बढ़ी हैं मगर स्थिति काबू में बताई जा रही है। भारत के लिए एक और राहत की बात यह है कि सरकार ने कोरोना की रोकथाम को लेकर नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब लोगों को इंजेक्शन लगाने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों को इंजेक्शन से डर लगता है उन्हें राहत मिलेगी। अब पहली दूसरी या बूस्टर डोज नेजल वेक्सीन से राहत दे देगी। कोविड को लेकर केंद्र व राज्य सरकारें स्थिति पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। आमजन को भीड़ से बचने, मास्क लगाने आदि बचाव के उपायों की सलाह दी जा रही है। ताजमहल में बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जा रही है ऐसी जानकारी भी आ रही है। अभी अभी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर गाइडलाइन्स की पालना शुरू कर दें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। क्योंकि वेक्सीनेटेड व्यक्ति को भी फिर से कोरोना संक्रमण हो सकता है। खासकर 80 साल से अधिक उम्र और शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित को मुश्किल आ सकती है। इसलिए बचाव के उपाय अभी से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *