BikanerEducationExclusive

अर्हम् इंग्लिश एकेडमी 25 आयोजनों के साथ मनाएगी 25 वां वर्ष

0
(0)

शिक्षा में नवाचार ‘अर्हम्’ की पहचान: सुरेन्द्र डागा

अर्हम् वार्षिक कैलेण्डर का किया विमोचन

25वां वर्ष अर्हम् वर्ष के रूप में मनाएंगे

बीकानेर। पिछले 25 सालों में डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी आदि बनने वाले स्टूडेंट्स की नींव हमारी स्कूल से ही तैयार हुई। अर्हम् स्कूल ने नवाचारों के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया है। शुक्रवार को नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के 25 सालों के बेमिसाल सफर की जानकारी देते हुए एकेडमी के संस्थापक सचिव सुरेन्द्र डागा ने पत्रकारों को बताया कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी अपने 25 वें वर्ष को 25 आयोजनों के साथ मनाएगी। इन आयोजनों में खास शख्सियतों का सान्निध्य मिलेगा। वहीं प्रतिभाओं को उभारने का अवसर भी दिया जाएगा। 

उच्च पदों पर आसीन विद्यार्थियों को अर्हम् रत्न’ अवार्ड से नवाजेंगे

अर्हम् इंग्लिश एकेडमी लगातार 14 महीने तक कार्यक्रम का संयोजन कर विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर होगी। डागा ने बताया कि अर्हम् के विद्यार्थी जो अब आईएएस, आईपीएस एवं उच्च पदों पर आसीन हैं उन्हें अर्हम् रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा। संस्था की डायरेक्टर रमा डागा ने बताया कि 23 जनवरी 2023 से अर्हम् वर्ष की शुरुआत की जाएगी। पर्यावरण जागरुकता, कवि सम्मेलन, पूर्व छात्र सम्मेलन, मदद के लिए हाथ, निरूशुल्क शिक्षा कार्यक्रम, संस्कार निर्माण कैम्प, योग दिवस, विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान, सर्वधर्म सम्मेलन आंतरिक स्कूल प्रतियोगिता, संवाद कार्यक्रम, साहित्य पर्व, शैक्षिक भ्रमण, चिकित्सा शिविर, अभिभावक संवाद, बाल मेला, तारे जमीन पर, खेल सप्ताह, कला प्रदर्शनी, फैशन शो, पत्रकार सम्मेलन, डायरी राइटिंग, विशेषांक विमोचन, 25 वर्ष एक नजर में आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रेसवार्ता के पश्चात् संस्था सचिव सुरेन्द्र डागा, डायरेक्टर रमा डागा, समाजसेवी कन्हैयालाल बोथरा ने ‘अर्हम् वार्षिक कैलेण्डर’ का विमोचन किया।

यह है कार्यसमिति

संस्था सचिव सुरेन्द्र डागा ने बताया कि उक्त आयोजनों के लिए एक विशेष कार्यसमिति का गठन किया गया है। इस कार्यसमिति में आयोजन प्रभारी सुरेन्द्र डागा, समिति संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा एवं जयचंदलाल डागा तथा रमा डागा व नेहा आचार्य प्रबंधन प्रभारी होंगे। इसी के साथ डॉ. धनपत सिंह जैन, सुनील रामावत, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. संध्या शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली, डॉ. शांतिविजय बांठिया, प्रकाश पुगलिया, ओमप्रकाश दैया, सुरेश बोड़ा, रोशन बाफना, शिखा सेठिया, संजय आचार्य वरुण, बजरंग सोखल, झंवरलाल गोलछा, अभिषेक बोथरा, प्रीतम सैन, रमेश भोजक समीर एवं पवन भोजक कार्यसमिति सदस्य के रूप में शामिल हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply