इन तारिखों को कुछ ट्रेनों का बदल जाएगा रास्ता, यह गाड़ी चलेगी लेट
नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रेलसेवायें रीशड्यूल / मार्ग परिवर्तित रहेगी

बीकानेर । पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सोनपुर मण्डल के बरौनी स्टेशन पर नई लूप लाइन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार
उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-
रीशड्यूल रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ रेलसेवा दिनांक 02.12.22 व 04.12.22 को डिब्रुगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।👇
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 15909 डिब्रुगढ -लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक डिब्रुगढ से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया खगडिया – नरहन – समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 15910, लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 04.1222 व 05.12.22 को लालगढ से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन- खगडिया होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 15631, बाडमेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 05.12.22 को बाडमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-जमालपुर – मुंगेर- सबदलपुर-खगडिया होकर संचालित होगी। 4. गाडी संख्या 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 06.12.22 को भगत की कोठी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया किऊल- जमालपुर-मुंगेर- सबदलपुर खगडिया होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 07.1222 को बीकानेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-जमालपुर खगडिया होकर संचालित होगी।