उद्योगों के लिए समाप्त किया जाए फायर सेस – पचीसिया
बीकानेर । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने उद्योगों के हित में राज्य सरकार द्वारा घोषित होने वाले आगामी बजट के लिए सुझाव भिजवाए हैं। इसमें बताया कि नगर निगम बीकानेर द्वारा 15 मीटर तक की भवन निर्माण पर 50 रूपये प्रति मीटर व 15 मीटर से अधिक पर 100 रूपये मीटर फायर सेस वसूला जाता है। जबकि वर्ष 2020 से पूर्व 15 मीटर तक के भवन पर कोई सेस नहीं था और 15 मीटर से ऊपर पर 50 रूपये सेस लगता था। इसको उद्योगों एवं व्यवसायों के लिए पूर्णतया समाप्त किया जाए या पूर्व की व्यवस्था पुन: लागू की जाए। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जो राशि फायर सेस के नाम पर वसूली जाती है। उसकों वसूले गए जिले अथवा क्षेत्र में ही खर्च किया जाए ताकि जिले की फायर संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु निगम अथवा निकायों के पास फंड सुलभता से उपलब्ध हो सके।