माली समाज सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बजेंगी शहनाईयां, 11 जोड़ें लेंगे फेरे
बीकानेर । माली समाज के सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियों जोरों पर। समारोह में 11 जोड़ों का विवाह होगा। पंडित सुनील महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में तनी तोरण विनायक व चवरी की तैयारियां विनायक कक्ष में संपूर्ण की गई। इस कार्यक्रम में फेरा प्रभारी जुगल सोलंकी, बंसी लाल गहलोत आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। संस्था की महिला कार्यकर्ताओं की टीम की सपना तंवर ने बताया कि आयोजन के लिए महिलाओं में बहुत उत्साह है। सब कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। इस भव्य कार्यक्रम में समाज की सभी महिलाएं बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएंगी।
इस कार्यक्रम मे संस्था के विवाह प्रभारी ओमप्रकाश पंवार, प्रभारी कन्हैया लाल भाटी अघ्यक्ष अशोक कुमार कछावा, सचिव राजकुमार खड़गावत, प्रभारी कोषाध्यक्ष हुकमचन्द कच्छावा, बलवीर सांखला, नारायण भाटी, बंशीलाल गहलोत, जुगल किशोर सोलंकी, मुरली गहलोत, प्रेम कुमार गहलोत, आनंद सिंह गहलोत, श्याम गहलोत, रविकांत भाटी, तुलछाराम पंवार, किशोर पंवार, खेमराज तंवर, मूलचंद गहलोत, सांगीलाल गहलोत, गौरीशंकर भाटी, राकेश गहलोत आदि अपना सहयोग दे रहे हैं।