BikanerExclusiveSociety

माहेश्वरी समाज खेल महोत्सव:क्रिकेट में नागपुर, वॉलीबाल में नापासर ने जीता खिताब

0
(0)

बीकानेर। उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक महासभा द्वारा तभी ईआयोजित चार दिवसीय खेल महोत्सव का विभिन्न खेलों केत फाइनल मैचों के पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के संयुक्त मंत्री कैलाश सोनी,विशिष्ट अतिथि सूरत निवासी रामरतन भूतड़ा,शोभा सादानी थे। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बेहतरीन तरीके से महोत्सव सम्पन्न होने पर सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि महोत्सव में 5 क्रिकेट, चैस, कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल में ऑल इंडिया स्तर पर 850 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाते हुए प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया क्रिकेट में वीएमएसए नागपुर की टीम विजेता,एमएनएम जयपुर उपविजेता रही। वहीं शतरंज में अंडर 18 में ऋषि मून्दड़ा विजेता,गोपाल कृष्ण उपविजेता रहे। तो सीनियर वर्ग में अमित कुमार विजेता तथा हेमन्त करनाणी उपविजेता रहे। कैरम सीनियर वर्ग में राजरतन तापडिय़ा विजेता,विजय ठ उपविजेता,कैरम डबल में राजरतन तापडिय़ा-म3 राठी विजेता,अनिल मून्दड़ा-प्रमोद चेचानी उपविजेताइभ रहे। जबकि वॉलीबॉल का खिताब सुभाष क्लब नापासर ने जीता। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 18 से 35 आयुवर्ग सिंगल में आर्यमान विजेता,गौरव बागड़ी उपविजेता,35 वर्ग से अधिक आयुवर्ग में शैलेष डागा विजेता,गिरीराज बागड़ी उपविजेता,12 से 18 वर्ष भुवनेश कोठारी विजेता,लक्ष्य बिहाणी उपविजेता, 18 से 35 आयुवर्ग डबल में आर्यमान मोहता व गौरव बागड़ी विजेता,चिराग पेडीवाल व गौरव पेडीवाल उपविजेता बने।

35 वर्ष आयु के डबल में गिरिराज बागड़ी व शैलेष डागा ने खिताब जीता। इस वर्ग में हरीशंकर व दीपक झंवर उपविजेता रहे। बैडमिन्टन में 12-18 आयु वर्ग में बालक जागृति विजेता,मानस उपविजेता, इसी आयु वर्ग बालिका में अनुषका विजेता, रूद्रा उपविजेता, 18-35 एकल पुरूष में राघव विजेता, निखलेश उपविजेता, 18-35 एकल महिला में आयुषी विजेता,नदंनी उपविजेता, 18-35 डबल पुरूष गोविन्द-राघव विजेता, जागृति-अमन उपविजेता, 18- 35 डबल महिला में अनुषका-मोनिका विजेता,आयुषी व रूद्रा उपविजेता बनी।

35 आयु वर्ग से अधिक एकल पुरूष में राजेश विजेता,अमित उपविजेता,इसी वर्ग में डबल में राजेश व कैलाश विजेता,अमित -नारायण उपविजेता रहे। जबकि महिला वर्ग में सोनल-संतोष विजेता,नंदनी-छवि उपविजेता रही। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री राकेश जाजू,प्रदेश संगठन मंत्री बलदेव मून्दड़ा ने भी विचार रखते हुए महोत्सव की अलग अलग रिपोर्ट पेश की। इस दौरान खेलों के प्रभारी नवीन बिहानी,गोविन्द मिमाणी,महेश चांडक,बाबूलाल झंवर व पवन राठी का विशेष सम्मान किया गया।

सोनी का विशेष सम्मान
कार्यक्रम में शतरंज प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल कौशल का परिचय देने वाली मूक बघिर खिलाड़ी कुसुमलता सोनी का विशेष सम्मान किया गया। क्रिकेट मैच के अलावा अन्य सभी खेल के मैचों में भी विनर तथा रनर खिलाडिय़ों को ट्रॉफी दी गई! प्रत्येक विनर खिलाड़ी को 100 ग्राम चांदी का सिक्का तथा रनर खिलाड़ी को 50 ग्राम चांदी का सिक्का दिया गया!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply