BikanerExclusiveIndia

प्रधानमंत्री करेंगे रोजगार मेला की शुरूआत, 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान

0
(0)

*प्रथम चरण में 75,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को प्रदान किये जायेंगे नियुक्ति पत्र*

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रोजगार मेला-केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त अभ्यर्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे*

*जयपुर में रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं जयपुर सांसद रामचरण बोहरा रहेंगे उपस्थित*

बीकानेर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेला की शुरूआत करेंगे। रोजगार मेला के अन्तर्गत केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में 10 लाख युवाओं को नियुक्ति देने के अभियान की शुरूआत की जाएगी । रोजगार मेले के प्रथम चरण में 75000 नवनियुक्त अभ्यार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संवाद करेंगे तथा इस अवसर पर अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा प्रथम चरण में रेलवे, डाक, गृह, राजस्व, रक्षा, वित्त व श्रम और रोजगार विभागों में 75,000 युवाओं को नियुक्ति प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को सुबह 11ः00 बजे वर्चुअल आधार पर आयोजित होने वाले समारोह में विभिन्न विभागों में नव नियुक्त होने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे व उनसे संवाद करेंगे। इस समारोह में देश से 50 लोकेशन जुड़ेंगी, जिनमें जयपुर भी सम्मिलित है। गणपति नगर, जयपुर में आयोजित समारोह में रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, अश्विनी वैष्णव एवं जयपुर सांसद रामचरण बोहरा उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा सहित डाक, गृह, राजस्व, रक्षा, वित्त व श्रम और रोजगार विभागों के उच्चाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। जयपुर स्टेशन पर केन्द्र सरकार विभागों के लगभग 450 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

भारत सरकार द्वारा विभागो में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए विशेष पहल की जा रही है। देश में नई भर्तियां भारत सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों में की जायेगी। इनमें विभिन्न स्तरों ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं जिनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, र्क्लक, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, मल्टी टास्किंग स्टॉफ इत्यादि सम्मिलित हैं। ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा स्वयं के स्तर पर/यूपीएससी/एसएससी/रेलवे भर्ती बोर्ड इत्यादि एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं। भर्तियों में पारदर्शिता और सुगमता के लिए चयन प्रक्रियाओं को सरल और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply