BikanerSociety

माहेश्वरी महिला समिति ने पशु पक्षियों के लिए की दाने पानी की व्यवस्था

बीकानेर।c की भोजन पानी की व्यवस्था में योगदान दिया। गौमाता के लिए हरा चरा एक बड़ी गाड़ी, पक्षी के लिए चुग्गा-20 किलो, कुत्तों के लिए रोटी 10किलो आटे की और बिस्किट, बकरियों के लिए हरी साक सब्जी, मछलियों के आटे की गोलियां, किड नग्रा10 किलो, कौवों के लिए मोटा भुजिया दही,और पक्षियों के पानी की व्यवस्था के लिए मिट्टी के पालसियों को पेड़ पर लटकाने की सेवा दी गई। संगठन की रेखा लोहिया ने बताया कि ये सभी काम हर रोज़ किए जा रहे है और वो भी दूर इलाकों में जहां हर आदमी सेवा नहीं ले जा सकते। पर हमें ये मौका मिला की ऐसे निस्वार्थ सेवा प्रेमी धनराज तिवारी से,जिन्होंने अपनी टीम के साथ पूरे लॉकडाउन दिन से आज तक ये सेवा निभाई है और आगे भी निभाएंगे। लोहिया ने बताया कि सहयोग राशि 7100 Rs आज सह संगरक्षिका सरला लोहिया के नेतृत्व में और संगरक्षिका किरण झवर के आग्रह पर मैंने ये बीड़ा उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *