सीरी में सीएसआईआर का 81वाँ स्थापना दिवस समारोह 27 को
पिलानी, 26 सितंबर। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े शोध एवं विकास संगठन ‘वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)’ का 81वाँ स्थापना दिवस सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, पिलानी में 27 सितंबर 2022 को मनाया जा रहा है। संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष सीएसआईआर का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। प्रोफेसर ए एल शर्मा, पूर्व कुलपति, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री के एस एन राव तथा डॉ आर एस शेखावत इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि होंगे। विगत वर्ष में संस्थान से सेवानिवृत्त हुए सहकर्मियों तथा परिषद में 25 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले संस्थान के सहकर्मियों को उनकी समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर गतवर्ष कक्षा XII में विज्ञान विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले संस्थान-सहकर्मियों के बच्चों तथा सीएसआईआर निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाता है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. पी सी पंचारिया द्वारा परिषद की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, प्रमुख शोध कार्यों का विवरण तथा विगत वर्ष के दौरान द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्थापना दिवस उदबोधन भी दिया जाएगा। अतिथियों द्वारा संस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन 2021-22 का विमोचन भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दूरद्रष्टा एवं उत्कृष्ट वैज्ञानिक तथा सीएसआईआर के प्रथम महानिदेशक डॉ शांतिस्वरूप भटनागर के प्रयासों से वर्ष 26 सितंबर 1942 को राष्ट्र के प्रथम वैज्ञानिक शोध संगठन सीएसआईआर का गठन किया गया। सीएसआईआर अपनी 38 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में समर्पित है। विगत 80 वर्षों में परिषद ने रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिकी, पर्यावरण, औषधि, धातुविज्ञान, समुद्रविज्ञान, सूक्ष्म जीवविज्ञान, जैवप्रौद्योगिकी, वांतरिक्ष, वनस्पति विज्ञान आदि क्षेत्रों में अपने अनुसंधानों व अंतरराष्ट्रीय पेटेन्टों के माध्यम से विश्व में वैज्ञानिक समुदाय के समक्ष राष्ट्र को अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया है।
कोविड के दौरान भी सीएसआईआर की प्रयोगशालाओं ने देश को अपनी शोध एवं विकास गतिविधियों से लाभान्वित किया। वर्तमान में भी सीएसआईआर भारत सरकार के अनेक नेटवर्क कार्यक्रमों, प्रायोजित परियोजनाओं तथा शोध एवं विकास कार्यों के माध्यम से राष्ट्रीय महत्व का कार्य कर रहा है। अपनी संघटक प्रयोगशालाओं व संस्थानों के वैज्ञानिक शोध कार्यों से आम जनता को जोड़ने में भी सीएसआईआर अहम भूमिका निभा रहा है।
सीएसआईआर देश में सरकार द्वारा वित्त-पोषित सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा शोध संगठन है जो अपनी 38 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं/संस्थानों के माध्यम से राष्ट्र सेवा में जुटा हुआ है। परिषद के स्थापना दिवस का मुख्य समारोह 26 सितंबर को नई दिल्ली स्थित सीएसआईआर मुख्यालय ‘अनुसंधान भवन’ में आयोजित किया गया जिसमें सीरी के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया सहित सीएसआईआर की अन्य प्रयोगशालाओं के निदेशक भी सम्मिलित हुए।