श्री रामदेव मित्र मंडल (कोलकाता)
का स्वर्ण जयंती शिविर रामदेवरा के लिए रवाना
बीकानेर। मंडल का स्वर्ण जयंती दस दिवसीय शिविर आज पुष्करणा स्टेडियम से समाज सेवी राजेश चूरा, बीकेईएसएल के मुख्य अधिकारी जयंत राय चौधरी, सुमित्र घोष एवं ज्योतिषाचार्य नंदकिशोर पुरोहित ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष अनिल चिंतलागिया, पूनम रंगा, मेधातिथि जोशी ने महानुभावों को माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया। इस दौरान ब्रह्म बगेचा शिव टेम्पल ट्रस्ट के ट्रस्टी शिवनारायण किराडू, सुरेन्द्र व्यास, बलदेव व्यास एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दस दिवसीय शिविर दियातरा से रामदेवरा तक रहेगा, जिसमें चाय, शिकंजी, मेडिकल कैंप एवं भोजन की व्यवस्था की गयी है। यह जानकारी मंडल के मीडिया प्रभारी केशव पुरोहित ने दी।