लक्ष्य साध कर जीवन में आगे बढ़ने से सफलता निश्चित मिलेगी- बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक
*पौधारोपण और मोटीवेशन सेमीनार का कार्यक्रम आयोजित*
बीकानेर, 17 अगस्त। पुलिस अधीक्षक एसीबी देवेन्द्र बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर संकल्प और दृढनिश्चय के साथ पूरी लगन व मेहनत से उसे हासिल करने में जुट जाओ। लक्ष्य को साध कर जीवन में आगे बढ़ने से सफलता निश्चित मिलेगी। उन्होंने सुशीला केशव सेवा संस्थान और सिंथेसिस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा उत्सव, पौधारोपण और मोटीवेशन सेमीनार का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजय कपूर और विशिष्ट अतिथि डॉ प्रताप सिंह पूनिया ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद प्रज्ञानम् के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में संस्थान के फैकल्टी मेम्बर्स मयूर बारासा और निशा पुरोहित ने देशभक्ति गीत से विद्याथियों में जोश भर दिया। प्रज्ञानम् और सेवा संस्थान की टीम द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर डॉ. के. डी. शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को देश के प्रति ईमानदारी व समाजसेवा के प्रति लगाव को बढ़ावा देने को कहा जिससे वे समाज में एक बेहतर इंसान बन सके। इस दौरान प्रज्ञानम् के प्रशासनिक निदेशक डॉ. के. डी. शर्मा, सुशीला केशव सेवा संस्थान की तरफ से अधीक्षण अभियंता लीलाधर खत्री, राजाराम धारु, सिंथेसिस निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी, मनोज बजाज व जेठमल सुथार मौजूद रहे।