बीकानेर व गंगानगर में राहत, जयपुर में चिंता
बीकानेर। बीकानेर के लिए फिर आई राहत की खबर। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में 11 सैम्पल नेगेटिव आए हैं। साथ ही रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव भी नेगेटिव आए हैं। अब तक बीकानेर में 18 पॉजिटिव नेगेटिव हो चुके हैं। यह जानकारी CMHO डॉ बी एल मीना ने दी है।
श्रीगंगानगर से बड़ी राहतभरी खबर
श्रीगंगानगर। यहां से भेजे गए सभी 7 सेम्पल नेगेटिव आए हैं। श्रीगंगानगर से अब तक 250 सेम्पल नेगेटिव आ चुके हैं। श्रीगंगानगर में अभी तक कोई कोरोना पॉजीटिव नहीं मिला। यह जानकारी
PMO डॉ के एस कामरा ने दी है।
राजस्थान का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना रामगंज
जयपुर। आरएसी की 5 कंपनियों के साथ ही आज चार सौ बॉर्डर होमगार्ड तैनात होंगे। होमगार्ड को तीन से सात की टुकड़ी में गलियों में लगाया जा रहा है। अब रामगंज, परकोटा में ही ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात कर दिया गया है।