BikanerEducationExclusive

आरएसवी स्कूल में नजर आए बाघ

0
(0)

*सेव द टाइगर सेव द फाॅरेस्ट*

बीकानेर । *वर्ल्ड टाइगर डे* अवसर पर जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने टाइगर्स को बचाने के अभियान मैं अपना सहयोग प्रदान करने की शपथ ली। आर्ट्स एंड क्राफ्ट टीचर श्री वल्लभ ने विद्यार्थियों के फेस पर पेंटिंग कर के उन्हें टाइगर्स का लुक प्रदान किया ।

विद्यार्थियों को प्रकृति एवं उसके संरक्षण में “टाइगर्स का महत्व” पर विस्तार पूर्वक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि स्वामी ने बताया। मानव ने अपने निहित स्वार्थों के कारण वन्य प्राणियों का बहुत बड़ा अहित किया है जिसका प्रभाव हमारे पर्यावरण पर पड़ रहा है। प्री प्राइमरी को-ऑर्डिनेटर श्रीमती हेमा क्वात्रा ने भी नर्सरी के बच्चों को विस्तार से टाइगर के बारे में जानकारी प्रदान की तथा उनके मन से टाइगर्स के भय को हटाया। आपने बताया कि वन्यजीव भी हमारे पर्यावरण के लिए उतने ही आवश्यक हैं जितना कि हम मानवों का अस्तित्व। विद्यार्थियों ने टाइगर का वेश धारण कर बहुत आनंद प्राप्त किया।

IMG 20220729 WA0010

आर एस वी के प्रवक्ता रविंद्र भटनागर ने बताया की विभिन्न अवसरों पर विद्यार्थियों को उनके महत्व से परिचित कराना तथा उन अवसरों से जोड़ना विद्यालय की परंपरा रही है इसी क्रम में आज वर्ल्ड टाइगर डे पर यह आयोजन किया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply