सुरेन्द्र जोशी को रोटरी का साउथ एशिया काउंसिल मेम्बर अवार्ड
बीकानेर। रोटरी इन्टरनेशनल 3053 क्षेत्र के पीडीआरआर सुरेन्द्र जोशी को साउथ एशिया में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बेहतरीन काउंसिल मेम्बर अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
रोटरी क्लब राउंड टाउन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि साउथ एशिया के 9 देशों में कार्यरत सदस्यों के कार्य की गुणवत्ता के आधार पर रोट्रेक्ट क्लब के बेहतरीन युवाओं के कामों को जाँच कर दिए जाने वाले अवार्ड में बीकानेर रोट्रेक्ट क्लब के पूर्व अध्यक्ष और पीडीआरआर सुरेन्द्र जोशी को साउथ एशिया में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पहले ऐसे व्यक्ति है जो बीकानेर से है। यह सम्मान उनको साउथ एशिया टीम में उत्कृष्ठ कार्य के लिए मिला है।
ये सम्मान पूरे साउथ एशिया में केवल 5 लोगो को मिला है।
हर साल होने वाले साउथ एशिया के अवार्ड इस बार नेपाल में आयोजित किये गए थे, जिसमे साउथ एशिया के 9 देशों में कार्यरत सभी डिस्ट्रिक्ट के बेहतरीन प्रोजेक्ट को और कार्य करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया गया है।
तंवर ने बताया कि सुरेन्द्र जोशी को घोषित इस सम्मान से रोटरी परिवार और बीकानेर के लिए सुखद, गर्व की बात है कि जोशी रोट्रेक्ट एवं रोटरी क्लब के सदस्य है।