बड़ा हादसा: रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी बस
मध्य प्रदेश के धार में बड़ा हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है। सोमवार को यात्रियों से भरी एक बस रैलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी। बस में बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे। अभी तक एक दर्जन शव निकाले जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार बस खलघाट में टू-लेन पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और रेलिंग तोड़ते हुए बस नदी में जा गिरी। हादसे की जानकारी लगते ही खलघाट सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए हैं।
इंदौर और धार से एडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। यह पुल पुराना बताया जा रहा है। बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं।