BikanerExclusiveSociety

शाकद्वीपीय ब्राह्मण प्रतिभाओं ने डांस, कंप्यूटर, क्रिकेट व आत्मरक्षा प्रशिक्षण में दिखाया दमखम

समर कैम्प का समापन-हुआ पुरस्कार वितरण

बीकानेर। राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा, बीकानेर, शिवशक्ति परिवार सूरत-बीकानेर व पार्थ कम्प्यूटर्स के सयुंक्त तत्वावधान में शिवशक्ति सदन में आयोजित 21 दिवसीय समर कैम्प 2022 का समापन हुआ।
इस अवसर पर बालक बालिकाओं के दो क्रिकेट मैच खेले गये जिसमें बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। फिर मीनाक्षी शर्मा द्वारा सिखाये गये आत्मरक्षा के स्टैप का प्रदर्शन सुहानी व मानवी शर्मा के नेतृत्व में किया गया। मनमोहन शर्मा के निर्देशन में डान्स का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी काफी संख्या मे मौजूद रहे।

महासचिव संजय शर्मा ने कैम्प की पूरी जानकारी देते हुए बताया की कैम्प 65 बच्चों ने भाग लिया जिसमें अधिकाश युवाओं ने आत्मरक्षा, डांस, कम्प्यूटर, क्रिकेट प्रशिक्षण में भाग लिया । मैच व प्रदर्शन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सूर्य प्रकाश शर्मा, पूर्व महासचिव आर.के. शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, पुरूषोत्तम लाल सेवक, श्रीलाल सेवग, मनोज शर्मा (कोच साहब) के साथ-साथ रविन्द्र शर्मा, मनोज भोजक, मनोज शर्मा ‘मनसा’ , अशोक शर्मा, राजेश शर्मा सीमा शर्मा (सी.ए.) शिवशक्ति परिवार के घनश्याम, गुलाब शर्मा, जतिन शर्मा, कृष्णा शर्मा,सीमा शर्मा ने कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया । कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया तथा सभी आगंतुकों का आभार शिवशक्ति परिवार की सीमा शर्मा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *