स्वर्गीय एसपी पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित
बीकानेर । स्वर्गीय एसपी पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उनके प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रातः गांधी पार्क में परिवार जनों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं नाल स्थित गोचर भूमि में गायों के लिए 3 क्विंटल हरा चारा वितरण किया गया दोपहर में निवास स्थान पर सुंदरकांड के पाठ किए गए।
उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सामावादी नेता नटवरलाल व्यास ने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों में से अधूरे कार्यों को शीघ्र ही पूरा करने का संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर यशवेनदर पुरोहित ने बताया कि 22 नवंबर 2022 को उनकी जयंती पर फाउंडेशन का गठन कर उनके द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा इस अवसर पर इलेवन स्टार मानस परिवार द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। तत्पश्चात उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राजकुमारी आचार्य जय गोपाल बिस्सा कृषि वैज्ञानिक इंद्रमोहन वर्मा कृषि वैज्ञानिक रमेश गावडी नरेंद्र पुरोहित यशवेनदर पुरोहित बी जी बिस्सा दीपक रंगा विष्णु कुमार सूरज पुरोहित इंजीनियर हिमांशु पुरोहित एडवोकेट राजकुमारी पुरोहित सुरभी पुरोहित इंजीनियर कृतिका पुरोहित डॉक्टर हिमानी पुरोहित राकेश हर्ष सोमनाथ किरायत मुदित भोजक किशन व्यास मूल चंद खत्री राजविलास कालोनी के निवासी सहित अनेक संख्या में परिवार के लोग उपस्थित थे।
राजस्थान पुष्टि कर यूथ विंग और से भी एस पी पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद युवा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बी जी बिस्सा ने कहां की स्वर्गीय पुरोहित ने कृषि विश्वविद्यालय के गठन के समय बीकानेर के सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार देकर पुण्य का कार्य किया जिसे युगो तक याद किया जाएगा।
विप्र फाउंडेशन के महामंत्री सुभाष जोशी ने कहा कि पुरोहित जी ने सदैव परोपकार के कार्य की जिसके लिए पुष्करणा समाज उन्हें सदैव याद करेगा।
तेल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डाक्टर विजय आचार्य जितेंद्र आचार्य दिनेश मनमोहन पुरोहित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे