BikanerEducationExclusive

श्रीकोलायत को मिली 7 नई अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं क्रमोन्नति के बाद 4 सीनियर स्कूलों की सौगात

0
(0)

*गत 3 वर्ष में श्रीकोलायत की शिक्षा व्यवस्था का हुआ काया-कल्प*

बीकानेर 6 जून । ऊर्जा मंत्री  भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में 7 नवीन महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं क्षेत्र के चार रा.उ.प्रा.वि. को रा.उ.मा.वि. में क्रमोन्नति की सौगात मिली है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने स्वीकृति आदेश जारी कर दिए हैं। 
7 नवीन महात्मा गांधी विद्यालयों में रा.उ.प्रा.वि. 2 पी.एस.एम.-द्वितीय रणजीतपुरा, रा.उ.प्रा.वि. सार्वजनिक जलकुंड खिंदासर, रा.उ.प्रा.वि. तंवरो व बेलदारों की ढाणी गुड़ा, रा.प्रा.वि. पलाना, गजनेर नई, गडियाला व गिराजसर शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कोलायत में वर्ष 2020 से अब तक 10 महात्मा गांधी विद्यालय स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें ग्राम झझु, बरसिंगसर, गाढवाला, श्रीकोलायत, आरडी 931 बज्जू, गोडू, बीठनोक, हदां सियाणा शामिल हैं।
चार रा.उ.प्रा.वि. बने रा.उ.मा.वि. ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि क्षेत्र के 4 उच्च प्राथमिक विद्यालय बज्जू-तेजपुरा, बिजेरी, मेघासर व टोकला को सीधे उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किए जाने से इन ग्रामों के हजारों विद्यार्थियों को कक्षा 12 तक अध्ययन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा विशेषकर बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों के लिए तो यह बहुत बड़ी सौगात है।

*गत 3 वर्षों में शिक्षा क्षेत्र की ऐतिहासिक उपलब्धियां व काया-कल्प* मंत्री भाटी ने बताया कि विगत 3 वर्षों में उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में शिक्षा क्षेत्र का विकास एवं उपलब्धियां ऐतिहासिक हैं। बज्जू ब्लॉक में नवीन ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय की स्वीकृति, क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अनेक नवीन प्राथमिक विद्यालय, अनेक नवीन बालिका विद्यालय, नए शाला भवन, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, कम्प्यूटर लैब, खेल मैदान, अध्यापकों के रिक्त पदों पर पदस्थापन आदि से विद्यालय शिक्षा के स्तर में प्रशंसनीय सुधार व प्रगति हुई है, साथ ही साथ महाविद्यालयी शिक्षा में भी शानदार सुधार एवं ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुई है। जिनमे श्रीकोलायत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देशनोक, हदां, बज्जू व श्रीकोलायत कन्या स्नातक महाविद्यालय ने क्षेत्र की उच्च शिक्षा की स्थिति में भी क्रांतिकारी बदलाव किया है।

मंत्री भाटी ने इन सारी उपलब्धियों का श्रेय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व वर्तमान शिक्षामंत्री श्री बी.डी. कल्ला तथा निवर्तमान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को दिया है, दूसरी ओर श्रीकोलायत क्षेत्रवासी इसका सम्पूर्ण श्रेय ऊर्जा मंत्री स्थानीय विधायक भंवर सिंह भाटी को देते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply