BikanerEducationExclusive

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के समर कैंप के पोस्टर का विमोचन

5
(1)

बीकानेर। गजनेर रोड़ स्थित माहेष्वरी पब्लिक स्कूल के द्वारा गर्मीयों की छुट्टियों के सदुपयोग के लिए भव्य समर कैंप (MPS Summer Fiesta) का आयोजन शाला प्रांगण में किया जा रहा है। यह समर कैंप 25 मई से प्रारंभ होकर 08 जून तक चलेंगें।

शाला सचिव तोलाराम पेड़ीवाल ने बताया कि समर कैंप के पोस्टर का विमोचन माहेश्वरी पब्लिक स्कूल परिसर में माहेश्वरी समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया। इस समर कैंप में पांच वर्ष से पचास वर्ष तक के नागरिक भाग ले सकते है। हर आयु वर्ग के लोगों के लिये समर कैंप में अनेकानेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से स्पोकन इंग्लिश, आत्म रक्षा, हैण्डराइटिंग, ब्यूटी केयर, योगा, अबेकस, डांस, गायन, मॉडलिंग, ड्रांइंग आदि विधाओं पर ध्यान दिया जाएगा । समर कैंप के समन्वयक ज्योति प्रकाश रंगा होंगे।

समर कैंप के रजिस्ट्रेशन फार्म बाम्बे कुल्फी, ड्रीम्स ब्यूटी पार्लर, सोनू मोनू जनरल स्टोर, कूलएनकूल आईसक्रीम पार्लर व शाला परिसर में उपलब्ध रहेंगे।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर गोपीकिशन पेड़ीवाल, ओमप्रकाश करनाणी, मनमोहन कल्याणी, भवानीशंकर राठी (कालूजी), रघुवीर झंवर, साक्षी बजाज, मीनाक्षी, जज्वंती, रचना व अन्य उपस्थित थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply