बीकानेर में चाइना की हवा में मार से बढ़ रहे हैं घायल
बीकानेर। बीकानेर का स्थापना दिवस और अक्षय तृतीया पर बीकानेर में पतंगबाजी जोर शोर से होती है। बीकानेर शहर में हजारों दुकानों पर पतंग और डोर मांजा बिकता है, लेकिन इधर कुछ सालों से चाइनीज मांझा ने कई लोगों की जान ली है और हर साल इस चाइनीज मांझे से दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल भी होते हैं और सैकड़ों की संख्या में पक्षी भी बेमौत मारे जाते हैं। यह कहना है वंदेमातरम मंच के संस्थापक व संयोजक विजय कोचर का।
कोचर बताते हैं कि सरकार की तरफ से इस पर रोक है चाइनीज मांझा बेचना अपराध है, लेकिन बीकानेर में कुछ इंसानियत के दुश्मन, पक्षियों के शत्रु चोरी छुपे और खुलेआम भी चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। कोचर ने बताया कि प्रशासन की ढिलाई की वजह से इन लोगों के हौसले बुलंद हैं और यह बिना भय के चाइनीज मांझा बीकानेर में सप्लाई कर रहे हैं ग्राहकों को बेच रहे हैं।

वंदे मातरम टीम बीकानेर के निवासियों से भी अपील करती है कि चाइनीज मांझे को ना खरीदें। आपके ही कोई भाई बहन इसकी वजह से जान गंवा सकते हैं ।
कोटगेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कोचर ने प्रशासन से आग्रह किया है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और इसको बेचने वालो पर कड़ा अर्थदंड और अधिकतम सजा दी जाए।