BikanerBusiness

बिजली बिलों में स्थाई शुल्क को पूर्णतया खत्म करें तो बने बात

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व ऊर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला को पत्र भिजवाकर लाॅक डाउन अवधि तक के बिजली के बिलों में लगने वाले स्थायी शुल्क को पूर्णतया खत्म करने का निवेदन किया । अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जारी सूचना में औद्योगिक प्रतिष्ठानों के विद्युत कनेक्शन के मार्च व अप्रेल के उपभोग के बिल जो अप्रेल मई माह में जारी होंगे उनमें स्थायी शुल्क को लाॅक डाउनअवधि के अनुपात में 31 मई 2020 तक स्थगित किया गया है जबकि पिछले लंबे समय से लाॅक डाउन के कारण औद्योगिक इकाइयां बंद पड़ी है और देश का सम्पूर्ण उद्यमी एवं व्यापारी वर्ग केंद्र एवं राज्य सरकार की इस महामारी से निपटने हेतु तन मन और धन से हरसंभव सहायता जुटाने में जुटा है ऐसे समय मे बंद पड़ी इकाइयों के विद्युत बिलों में स्थायी शुल्क को स्थगित करने की बजाय पूर्णतया हटाना चाहिए ताकि महामारी के कारण फैली मंदी के समय मे उद्योगों को भी राहत प्राप्त हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *