BikanerReligious

लाॅक डाउन में रामनवमी: रोशन होगी हर छत, तैयारी में जुटा देश सोशियल मीडिया में वायरल मैसेज दे रहा प्रेरणा

0
(0)

बीकानेर। रामनवमी के अवसर पर आज देष की हर छत दीपकों की रोशनी से जगमगाएगी। देश में 22 मार्च के जनता क्फर्यू के दौरान शाम 5 बजे बजी थाली और ताली की सफलता के बाद से ही देश की जनता ने तय कर लिया था कि रामनवमी को भी इसी तरह शाम 7.30 बजे घर-घर दीपक रोशन कर प्रभु श्रीराम का स्वागत करेंगे। इसके पीछे सोशियल मीडिया में वायरल हो रहे उस मैसेज की प्रेरणा है जिसमें इस संबंध में आमजन से अपील की गई है। यह मैसेज भी लगभग एक सप्ताह से व्हाट्सअप और फेसबुक जैसी सोशियल साइट पर हर ग्रुप में लगातार वायरल हो रहा है। जो इस मैसेज से सहमत है वह इसे अपने रिष्तेदारों एवं परिचितों को फाॅरवर्ड कर रहा है। इस मैसेज के पीछे यही भावना है कि कोरोना को है हराना तो घर पर ही राम का लाखों दीपकों की रोशनी से स्वागत सत्कार करना है। गौरतलब है कि नवरात्रा प्रारम्भ होने से ही घर-घर में यज्ञ, हवन, भजन व कीर्तन करने का दौर लगातार चल रहा है। हमारे इसी संस्कार के चलते कोरोना को मात देने में लाॅक डाउन लगभग लगभग सफलता की ओर बढ़ रहा है। ऐसे आयोजन यदि 14 अप्रेल तक जारी रहे तो हम रक्तबीज रूपी कोरोना का संहार करने में सफल हो जाएंगे। खेत में किसान, सड़क पर जवान और अस्पताल में भगवान के आत्मबल को मजबूत बनाने में देशवासियों की यह साधना कोरोना के खिलाफ आज हमारी ताकत बनेगी।
यह है वो मैसेज

WhatsApp Image 2020 04 02 at 9.02.36 AM

श्रीराम जयन्ती”राम नवमी ” के आयोजन पर आओ हम सब मिलकर आकाश को जगमग कर दें
🚩 जय श्रीराम 🚩

02 -04 2020 को शाम 7.30 बजे
अपने-अपने घरो के बाहर या जहाँ कही भी हो वहाँ 9 दीपक जो सामान्य रूप से हर घर मिल जाता है।
दिनांक👉🏻02- 04-2020
समय👉🏻 7.30 बजे ठीक शाम में संजोकर अगर पुरे भारत की रात को दिन में बदलकर एक नयी मिशाल दे सकते है। जिससे पुरे विश्व में लोगो को पता चलेगा की 🙏🏻श्री राम जी 🙏🏻 को मानने वाले लोग रात को भी दिन में बदल सकते है।
कृपया आप सभी से निवेदन है की इस नई पहल में शामिल हो

सामान👉🏻9 दीपक
दिनांक👉🏻02/04/2020
समय👉🏻7.30 बजे ठीक शाम
स्थान👉🏻आपके निवास स्थान

अगर आपको पसंद आये तो सभी सोशियल मिडिया में अधिक से अधिक शेयर कर संपूर्ण विश्व तक इस बात को पहुचाने में मदद करें।
🚩🚩श्री राम जी की जय🚩🚩
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply