BikanerExclusiveSociety

बालकमल औषधालय एवं सिलाई  प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ

0
(0)

श्री बालचन्द राठी मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट का सामाजिक सरोकार
बीकानेर । रौंनक पैलेस में आज बालकमल औषधालय एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य लालेश्वर महादेव के अधिष्ठाता विमर्शानन्द गिरि महाराज का रहा। वहीं मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल वर्चुअल रूप से जुड़े। ट्रस्ट प्रन्यासि जुगल राठी ने ट्रस्ट की कार्यशैली व अब तक किए गए कार्यो का उल्लेख किया और इस शुभारम्भ को एक अहम कड़ी बताया। राठी ने बताया कि अब तक ट्रस्ट केवल अन्यत्र स्थानों पर जाकर अपनी सेवाएं देता रहा है अब एक स्थान विशेष से हमे अभी सेवाएं संचालित करने में सुलभता रहेगी। हमारा ध्येय केवल इन दो सेवाओ में सीमित न रहकर विस्तृत रहेगा। बीकानेर के प्रत्येक जरुरतमंद को जैसी भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मदद पहुंचाने का प्रयास रहेगा। वही विमर्शानन्द गिरि महाराज ने स्वस्थ शरीर की महत्ता बताई। कितने भागों में विभक्त शरीर में मिलकर एक स्वस्थ व्यक्ति का निर्माण करता है। इसके साथ होम्योपेथिक पद्वति के फायदे बताए। सांसद मेघवाल ने स्वामी की बातों का अनुसरण करने का सन्देश दिया। इसके साथ होम्योपेथिक चिकित्सा पद्वति को इस कालखण्ड में उपयोगी बताया। इस पद्वति का विपरीत प्रभाव नही है इसके साथ ही संसद में भी ऐसा एक चिकित्सालय चलता है जिसका भी जिक्र किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी इसकी महत्ता बताते थे। साथ ही जुगल राठी द्वारा महिला स्वावलंबी योजना को सराहा। उन्होंने महिलाओं को कौशल योजना के साथ इस तरह से स्वावलम्बी बनाना अनुकरणीय बताया तथा ट्रस्ट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सिक्किम के राज्यपाल के पुत्र संजीव चौरसिया भी सांसद अर्जुनराम के साथ इस कार्यक्रम में जुड़े और इस प्रयास को सराहा । कार्यक्रम में गणमान्यजन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, भाजपा जिला मंत्री मोहन सुराणा, श्रीराम सिंघी, गौरव शर्मा , ओम जी करनानी, मगन चांडक, बीजू बाबू चांडक , राम रतन धारणिया, कमलेश विश्नोई वही महिला शक्ति में विभा बिहाणी, निशा झंवर, श्रिया राठी, चन्द्रकला कोठारी आदि मौजूद रहे। ट्रस्ट की शुरुआत से लेकर अब तक कि गतिविधियों व कार्यपद्धति पर ट्रस्ट के सदस्य पंकज पारीक ने सभी आगन्तुको को जानकारी दी। अंत में राठी ने औषधालय के चिकित्सक व सिलाई केंद्र संचालिका को प्रतीक चिन्ह देकर शुभकामनाएं दी व कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन का आभार प्रकट किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply