ExclusiveRajasthan

मौसम सहित प्रदेशभर की विविध खबरें

0
(0)

मौसम अपडेट: 27 दिसंबर।
आज पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक ट्रफ बना हुआ है तथा आगामी 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक और नया परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके असर से 27 दिसंबर को #जोधपुर, #उदयपुर, #अजमेर, #कोटा तथा #जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की #बारिश होने की संभावना है। वहीं 28 दिसंबर को भी इस तंत्र के प्रभाव से जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा सहित जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। साथ ही कोटा व अजमेर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि भी होने की लिए परिस्थितियां अनुकूल है।*

*29 दिसंबर से राज्य में मौसम रहेगा शुष्क। पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में अगले तीन-चार दिन सुबह के समय घना कोहरा (Dense fog) छाए रहने की भी प्रबल संभावना है।*

मौसम केंद्र जयपुर

बाड़मेर। थार नगरी में एक बार जातीय पंचों का तुगलकी फरमान,एक परिवार को समाज से बहिष्कृत कर 1 लाख रुपये का लगाया जुर्माना,करीब 2.5 से 3 लाख रुपये जातीय पंचों ने करवाए खर्च,पीड़ित सवाराम ने 15 नामजद पंचों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज,सिवाना के इंद्राणा गांव का मामला।
*बाड़मेर: नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या*

छात्रा ने सुसाइड नोट में 2 लड़कों पर लगाया आरोप, धोखे से बुलाने और बदनाम करने का लगाया आरोप, महिला सेल ASP हजारीराम भी पहुंचे मोर्चरी, परिजनों ने छात्रा के साथ गैंगरेप व परेशान करने की दी रिपोर्ट, बाड़मेर शहर के बलदेव नगर की घटना

*जालोर.. रानीवाड़ा: 2 व्यक्तियों की पिटाई का वीडियो वायरल*

चितरोड़ी गांव में 2 व्यक्ति बाबा का वेश बनाकर कर रहे थे ठगी, कुछ लोगों ने पकड़कर की पूछताछ, तो दोनों की खुली पोल, दोनों कथित साधुओं को पकड़कर लोगों ने की धुनाई

जयपुर :
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का परिणाम आज होगा जारी
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला परिणाम करेंगे जारी,
कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं का परिणाम किया जाएगा जारी

झुंझुनू के सिंघाना में सिहोड़िया की ढाणी में फिर से पनपा तनाव
ग्रामीणों ने की लीज धारकों व पुलिस के साथ मारपीट, 1 महिला कांस्टेबल समेत 8 पुलिसकर्मी घायल_
सिंघाना SHO के साथ भी की ग्रामीणों ने मारपीट, गाड़ियों और बाइकों को भी तोड़ा, लीज चालू करने के बाद से पनपा हुआ है गांव में तनाव

जोधपुर ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा
जोधपुर में परीक्षा देते हुए पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में, फिलहाल आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ
जमना देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल प्रतापनगर केंद्र का मामला, प्रतापनगर थाना पुलिस जुटी जांच में

बूंदी के हिंडोली में 2 अलग-अलग कार हादसे_
4 घायल 1 की मौत, हाईवे 52 पर पेच की बावड़ी के यहां हुए हादसे
मोर्चरी में रखवाया शव घायलों का इलाज जारी, हिण्डोली जुटी जांच में

बाड़मेर के बालोतरा से बड़ी खबर एक और RTI कार्यकर्ता पर हमला
ग्राम पंचायत थोब के कार्यो में सामग्री की मांगी थी सूचना
गांव के एक युवक ने RTI वापस लेने को लेकर की मारपीट, लोहे की रॉड से युवक ने कार्यकर्ता का फोड़ा सिर

झुंझुनू के बहुना से खबर 2 माह से फरार हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पचेरीकलां पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार, दिवाली पर दोस्त की चाकू से गोदकर कर दी थी हत्या
मामले में 2 आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार, थानाधिकारी बनवारीलाल यादव ने दी जानकारी

नागौर चाकू दिखाकर कार लूटने वाली गैंग का पादूकलां थाना पुलिस ने किया पर्दाफाश
एसपी नागौर अभिजीत सिंह के निर्देशन में हुई कार्रवाई, ए एसपी राजेश कुमार मीणा डेगाना डीएसपी नंदलाल सैनी के सुपरविजन में हुई कार्रवाई
पादूकलां SHO सुमन चौधरी ने मय जाब्ता के कार्रवाई को दिया अंजाम, तीनों आरोपियों पर लूट-चोरी नकबजनी सहित दर्जनों वारदातों के है आरोप, आरोपियों से पूछताछ व अनुसंधान जारी

सरकारी स्कूल के टीचर का बेटा बना मुन्ना भाई, परीक्षा में कर रहा था ये खेल..!!*

राजस्थान की अलवर पुलिस ने आज ग्राम विकास भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. जोधपुर निवासी आरोपी अलवर के एक सेंटर पर दौसा जिले के एक प्रतिभागी के स्थान पर पेपर देने आया था, जिसकी एवज में दस हजार रु लिए थे लेकिन यहां वह परीक्षा केंद्र पर जांच में पकड़ा गया, जिसके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया है.

अलवर शहर के अरावली विहार पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर राजवीर शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जोधपुर जिले के मुकेश विश्नोई है जो दौसा जिले के गौरव मीणा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गौरव मीणा और मुकेश विश्नोई की मुलाकात जयपुर में पढ़ाई के दौरान हुई थी. तभी से यह जानते हैं मुकेश विश्नोई बीएससी जब पढ़ा हुआ है. उसके पिताजी जोधपुर में सरकारी अध्यापक हैं. जबकि गौरव मीणा के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जैन टीटी कॉलेज के प्राचार्या डॉ. अनीता सोनी ने बताया कि आज ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा थी. कॉलेज पर्यवेक्षक के मोबाइल पर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि इस स्कूल में कोई डमी कैंडिडेट परीक्षा दे रहा है. कॉलेज के 23 नंबर रूम पर जाकर देखा तो गौरव मीना के स्थान पर दूसरा परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था. जब उससे कडाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुकेश विश्नोई निवासी जोधपुर बताया. उससे जब साइन कराए तो साइन भी डिफर आ रहे थे. उसे परमिशन लेटर छीन कर फिर दोबारा साइन कराएं फिर वह घबरा गया और डिस्कस करने लगा. स्कूल प्रशासन ने जब उसके पिताजी से बात करनी चाहिए तो उसने किसी दूसरे का नंबर मिला कर दे दिया था.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply