सामान लेते समय ऐसे करें सोशियल डिस्टेंस की पालना- कलक्टर
बीकानेर । कोरोना को हराना हम सबका दायित्व। आमजन को रहना होगा जागरूक और सतर्क। जिला कलेक्टर का गंगाशहर और भीनासर में सघन दौरा योगदान के दौरान शहर वासियों को जागरूक करने और तमाम व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखते हुए जिला कलेक्टर बीकानेर कुमार पाल गौतम पूरे शहर की पल-पल कीखबर रख रहे हैं रविवार शाम को वे गंगा शहर और भीनासर क्षेत्र में दौरे पर निकले इस दौरान उन्होंने दूध व फल व्यापारियों से बातचीत की उनको गुणवत्ता के साथ माल बेचने की सलाह दी साथ ही उन्होंने कहा की भीड़ भाड़ ना हो इसका विशेष ख्याल रखें साथ ही आमजन को सामान लेने में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े आपको मांग के अनुसार सामान उपलब्ध रखना है व्यापारियों सामान आदि में आमजन को कोई परेशानी ना हो के दिशा निर्देश दिए वही लॉक डाउनके दौरान अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन सही ढंग से करने का निर्देश दिया गौतम ने क्षेत्र के दवा व्यवसायियों से भी पूरा सहयोग करने की बात कहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भी संकट के समय प्रशासन का साथ पूरा मिलने का आश्वासन भी दिया साथ ही उन्होंने नागरिकों से लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सहयोग देने की अपील की गौतम ने समूचे क्षेत्र में समूह रूप में खड़े ना रहने की भी अपील की उन्होंने लोगों से कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने का प्रयास करें गौतम ने गंगा शहर के बाद गोगा गेट गुर्जरों का बल्ला जेल रोड कोट गेट होते हुए शहर के अंदरूनी क्षेत्र दाऊजी मंदिर क्षेत्र में भी भ्रमण कर दुकानदारों पर आम लोगों से बातचीत की वहां भी उन्होंने राशन विक्रेताओं और दूध व्यापारियों से संकट के इस दौर में पूरा सहयोग करने की बात कही उन्होंने दूध व्यापारियों से कहा कि वह पैकेट बनाकर रखें जिससे भीड़ भाड़ नहीं होगी वही सुगमता के साथ दूध प्राप्त कर सकेंगे साथ ही उन्होंने काउंटर बढ़ाने की बात भी दूध व्यापारी से कहीं गौतम ने कहा पूरे समय तक वे दुकान को खुली रखें और समय और रेट व मोबाइल नंबर भी चस्पा करें इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने जिला कलेक्टर से बातचीत कर कुछ व्यवस्थाओं के बारे में बात की गौतम ने कहा कि बीकानेर वासी संकट के समय पूरा सहयोग कर रहे हैं वह सकारात्मक परिणामों की दस्तक है भ्रमण के दौरान एसडीएम बीकानेर रिया केजरीवाल भी साथ रही