कोरोना के प्रति विशेष सावधानी रखते हुए छात्रों की पढ़ाई में कोताही नहीं बरतें- भास्कर शर्मा
बीकानेर । संस्कृत शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर भास्कर शर्मा ने आज बीकानेर जिले की स्कूलों का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने संस्कृत कॉलेज बीकानेर में समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को अपनी ओर से हिदायत दी कि कोरोना के प्रति विशेष सावधानी रखते हुए छात्रों की पढ़ाई में कोई कोताही नहीं बरतें। इसके बाद भास्कर शर्मा ने राजस्थान राज्य अभिलेखागार का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप शर्मा, महासंघ लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा के साथ लोकतांत्रिक महासंघ के संगठन महामंत्री रमेश तिवारी भी रहे मौजूद ।