BikanerExclusive

गणेश शर्मा बीकानेर टैक्स कंसल्टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित

बीकानेर। रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जिला उद्योग संघ कार्यालय परिसर में शनिवार को बीकानेर टैक्स कंसल्टेंट एसोसिएशन के चुनाव आयोजित किए गए जिसमे संघ के वर्तमान सचिव और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एडवोकेट गणेश शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए । संघ के प्रवक्ता एडवोकेट मदन मोहन व्यास ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट बिशन सिंह राजपुरोहित, इमीचन्द पूनिया एवं राकेश जाखड़ के निर्देशन में चुनाव का सफल संचालन किया गया। चुनाव की मतगणना के पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम की घोषणा की गई जिसमे बताया कि कुल 158 मतों में से 146 वोट पड़े , विजयी उम्मीदवार गणेश शर्मा ने 146 में से 78 , सफी मोहम्मद ने 41 और अजय व्यास ने 23 वोट प्राप्त किए । सचिव पद पर सीए माणक कोचर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके है । संघ के निर्वतमान अध्यक्ष सीए जे डी चूरा ने सभी सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्ण योगदान के लिए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *