मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भरी हुंकार
– 9 सितम्बर को जयपुर में महारैली


बीकानेर। बीकानेर में 25 अगस्त को एक बैठक आनन्द निकेतन पुराना बस स्टेन्ड पर हुई। बैठक में गजेन्द्र सिंह राठौड़, महेन्द्र सिह धायल, सुरज प्रकाश टांक, शम्भु सिह राठौड, राजेश पारीक, गिरिराज चौधरी, गिरजा शंकर आचार्य, कमल नारायण आचार्य, जितेन्द्र गहलोत, रिक्षपाल सिंह मोटा, ताराचंद सिरोही ने सम्बोधित किया। साथ ही सलीम भाटी सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय सहायक अभियोजन बीकानेर को संघर्ष, समिति बीकानेर, जिला संयोजक एवं पुरूषोतम जोशी उप सयोजक और मनोहर लाल, आचार्य को सह संयोजक बनाया गया। इस बैठक में विभिन्न विभागों के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के तुरन्त बाद संघर्ष समिति के प्रान्तिय सदस्य नागौर के लिए रवाना हुए।