मस्त ब्यूटी पार्लर 330 आश्रितों की फ्री में करेगा हेयर कटिंग
बीकानेर । रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से नेशनल सैलून डे पर रोटेरियन प्रभुलाल सैन श्री मस्त ब्यूटी पार्लर (हेयर एंड ब्यूटी संस्था राजस्थान के महासचिव ) द्वारा 330 आश्रितों का फ्री में हेयर कटिंग का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें 11 अगस्त को सुबह 8:30 बजे अनपाघर आश्रम रानीबाजार व अंध विद्यालय शिवबाड़ी रोड में रखा गया है जिसमे रहने वालों की संख्या 130 लोग है।
पवन महनोत उदासर (अध्यक्ष) व घनश्याम रामावत नाल (सचिव) ने बताया कि 12 अगस्त को सुबह 8:00 बजे जयपुर रोड स्थित अनापघर वृंदावन एनक्लेव में कार्यक्रम रखा गया है जिसमे रहने वालों की संख्या 200 लोग हैं ।