जिला उद्योग संघ में कल लगेगी निर्यातक बनाने की पाठशाला
– संभाग स्तरीय मिशन निर्यातक बनो कार्यशाला
बीकानेर। रीको लिमिटेड एवं जिला उद्योग केंद्र बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में जिला कलक्टर नमित मेहता के कर-कमलों द्वारा 5 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ में निर्यात प्रोत्साहन को लेकर राज्य सरकार की अनूठी पहल के तहत मिशन निर्यातक बनो की संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस कार्यशाला के तहत निर्यात के इच्छुक उद्यमियों व व्यापारियों को निर्यात सम्बन्धी आ रही समस्याओं का निपटान करना तथा आईईसी लेने तथा राज्य से निर्यात शुरू करने में सहायता प्रदान करना है। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने अपनी सभी इकाइयों से आह्वान करते हुए बताया कि यह कार्यशाला युवा उद्यमियों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी। वर्तमान में युवा उद्यमियों को अपने शहर से बाहर जाकर निर्यात की शिक्षा लेनी पड़ती है। ऐसे युवाओं के लिए यह कार्यशाला काफी लाभदायक सिद्ध होगी। कार्यशाला में निर्यात के बारीक से बारीक गुर सिखाने ले लिए निर्यात सम्बन्धी विशेषज्ञों द्वारा सेसन लिए जाएंगे।